जयपुर.राजेंद्र गुढ़ा ने धर्मेंद्र राठौर के आवास से इनकम टैक्स की रेड के समयलाल डायरी लाने की बात कही थी. इसके बाद से लाल डायरी को लेकर सियासी गलियारों में बवाल जारी है. इस बीच आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर ने लिखित बयान जारी किया है. धर्मेंद्र राठौर ने अपने बयान में यह स्वीकार किया है कि राजेंद्र गुढ़ा इनकम टैक्स के छापे वाले दिन उनके आवास पर आए थे.
इसके आगे उन्होंने कहा कि उस दिन के बाद इस घटनाक्रम और किसी लाल डायरी की चर्चा राजेंद्र गुढ़ा ने कभी नहीं की. धर्मेंद्र राठौर ने यह भी स्वीकार किया कि मैं संभवतः हमेशा गांधी डायरी काम में लेता हूं और अपनी दिनचर्या इसमें लिखता हूं. धर्मेंद्र राठौर ने अपने बयान में कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोग मेरे घर से तीन डायरी लेकर गए थे. इनमें ऐसी गांधी डायरियां थी जो इनकम टैक्स के रिकॉर्ड में भी दर्ज हैं.
पढ़ें. Rajendra Gudha Red Diary : लोकसभा में बोलीं सांसद दीया कुमारी- केंद्रीय उच्च स्तरीय एजेंसी करे लाल डायरी की जांच
गुढ़ा भाजपा के मोहरे :धर्मेंद्र राठौर ने जारी किए बयान में राजेंद्र गुढ़ा पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा भाजपा के मोहरे के तौर पर षडयंत्र का हिस्सा हैं. उन्होंने लिखित बयान में कहा कि जो घटनाक्रम पीएम के दौरे से तीन दिन पहले हुआ और बीजेपी नेताओं के बयान आए हैं, वह बता रहे हैं कि वो भी इसी षडयंत्र का हिस्सा हैं. बीजेपी इसमें सफल नहीं हुई है.
बातों पर ध्यान नहीं दिया :धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि गुढ़ा से मेरे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं. 10 साल पहले मेरे घर पर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तब इनकी विधानसभा क्षेत्र के लोग गुढ़ा की आलोचना करते हुए कहते थे कि इन्हें घर पर नहीं रखना चाहिए. राठौर ने कहा कि व्यक्तिगत संबंधों के कारण मैंने उन बातों पर ध्यान नहीं दिया. गुढ़ा का बैकग्राउंड जानते हुए भी पार्टी हित में इनका साथ दिया. साथ ही 2009 और 2019 में जब बसपा विधायक कांग्रेस में आए तब भी राजेंद्र गुढ़ा मेरे संपर्क में रहे.
पार्टी लाइन के खिलाफ दे रहे बयान :उन्होंने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा तकरीबन एक साल से पार्टी लाइन के खिलाफ बयान दे रहे थे. इनको समझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं समझा पाया. धर्मेंद्र राठौर ने जारी किए बयान में कहा कि मैं समझ नहीं पाया कि अंदर ही अंदर क्या षडयंत्र चल रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक गुढ़ा को बिन पैंदे का लोटा बताने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत भी अब इनकी तारीफ कर रहे हैं. जब शेखावत गुढ़ा के खिलाफ बयान दे रहे थे तब भी मैं उनका बचाव कर रहा था.