जयपुर. केंद्र सरकार ने यूके से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी गई है. दक्षिण इंग्लैंड में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद यह रोक लगाई गई. यूके से भारत आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक रहेगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसको लेकर आदेश भी जारी किए हैं.
बता दें कि यूके से आ रही फ्लाईटों की रोक को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी 21 दिसंबर को ट्वीट किया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने यूके जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी. ऐसे में जो यात्री पिछले 1 महीने में यूके की यात्रा करके आए हैं. उनकी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है. जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप सिंह बल्हारा ने बताया कि ब्रिटेन या यूरोप से जयपुर के लिए कोई भी सीधी फ्लाइट नहीं है. लेकिन दुबई शारजाह से आने वाले यात्रियों की लगातार जयपुर एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है. या फिर दिल्ली मुंबई अहमदाबाद होकर जो यात्री जयपुर आ रहे हैं, उनके डिक्लेरेशन के आधार पर ही यात्रियों की जांच जयपुर एयरपोर्ट पर की जा रही है. इसके साथ ही रैंडम कोरोना वायरस की जांच भी की जा रही है. विदेशी यात्रियों की जयपुर एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिग भी की जा रही है.