राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RSSB New Calendar : अब सितंबर-अक्टूबर में नहीं होगी कोई भी भर्ती परीक्षा, कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया संशोधित कैलेंडर - Rajasthan Hindi News

RSSB Exam, अब सितंबर-अक्टूबर में कोई भी भर्ती परीक्षा नहीं होगी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. यहां जानिए पूरा अपडेट...

RSSB New Calendar
कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया संशोधित कैलेंडर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2023, 5:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सितंबर और अक्टूबर महीने में प्रस्तावित सभी भर्ती परीक्षाएं अब वर्ष 2024 में होंगी. बोर्ड की ओर से संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है, जिसके तहत जनवरी 2024 से अप्रैल 2024 के बीच 17 भर्ती परीक्षाएं होंगी. कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव के अनुसार अध्यापक भर्ती परीक्षा, वनपाल, वनरक्षक भर्ती परीक्षा और मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट आगामी 1 महीने में प्राथमिकता पर जारी करने का फैसला लेते हुए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी किए गए संशोधित परीक्षा कैलेंडर से सितंबर और अक्टूबर में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. कर्मचारी चयन बोर्ड ने पूर्व में आयोजित प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल 1 लेवल 2 परीक्षा, वनपाल, वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2020 और मोटर वाहन उप निरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2021 का अंतिम परीक्षा परिणाम जारी करने के काम का हवाला देते हुए इन परीक्षाओं को 2024 में शिफ्ट कर दिया है.

पढ़ें :RSSB Result : मोस्ट अवेटेड फायरमैन भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, अभी भी बचे रह गए 120 पद

बोर्ड का तर्क है कि नियुक्तियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द परिणाम देने के उद्देश्य से ये फैसला लिया गया है और इससे भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को भी और तैयारी का मौका मिलेगा. साथ ही बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि पूर्व में कराई गई भर्ती परीक्षाओं का परिणाम प्राथमिकता से जारी करने के लिए बोर्ड की ओर से अपने संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है. भविष्य में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में गोपनीयता परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रश्न पत्र, परीक्षा केंद्र निर्धारण करने जैसे कार्यों की संवेदनशीलता को देखते हुए पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर को संशोधित किया गया है.

संशोधित परीक्षा कैलेंडर :

  1. सूचना सहायक सीधी भर्ती - 21 जनवरी
  2. संविदा नर्स सीधी भर्ती - 3 फरवरी (मॉर्निंग शिफ्ट)
  3. संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीधी भर्ती - 3 फरवरी (इवनिंग शिफ्ट)
  4. कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती - 4 फरवरी
  5. कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार सीधी भर्ती - 11 फरवरी
  6. संगणक सीधी भर्ती - 3 मार्च
  7. पर्यवेक्षक महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता - मार्च-अप्रैल
  8. सुपरवाइजर महिला अधिकारिता - मार्च-अप्रैल
  9. उपकारापाल सीधी भर्ती - मार्च-अप्रैल
  10. छात्रावास अधीक्षक ग्रेड II सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग - मार्च-अप्रैल
  11. पर्यवेक्षक महिला सीधी भर्ती - मार्च-अप्रैल
  12. प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती - मार्च-अप्रैल
  13. छात्रावास अधीक्षक ग्रेड III अल्पसंख्यक मामलात विभाग - मार्च-अप्रैल
  14. कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती - मार्च-अप्रैल
  15. पटवारी सीधी भर्ती - मार्च-अप्रैल
  16. जिलेदार सिंचाई सीधी भर्ती - मार्च-अप्रैल
  17. कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती - मार्च-अप्रैल

ABOUT THE AUTHOR

...view details