जयपुर. कर्मचारी चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष जनरल (रिटायर्ड) आलोक राज के कार्यकाल की शुरुआत होने के साथ ही फायरमैन भर्ती के अभ्यर्थियों को रिजल्ट की सौगात मिली है. स्वायत्त शासन विभाग के लिए बोर्ड की ओर से नॉन टीएसपी क्षेत्र के 581 और टीएसपी क्षेत्र के लिए 19 पद कुल 600 पदों पर बीते साल 29 जनवरी को लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई थी. इसके बाद 18 अप्रैल 2022 को शारीरिक और प्रायोगिक परीक्षा के लिए 10 गुना अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया था और 15 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सभी संभागीय मुख्यालय और जिला स्तर पर शारीरिक और प्रयोग परीक्षा आयोजित कराई गई. जिसमें सफल रहे दोगुना अभ्यर्थियों का परिणाम 22 मार्च को जारी किया गया.
इन सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए शार्ट लिस्ट किया गया. वहीं, पात्रता की जांच के बाद अब श्रेणी वार रिक्त पद ऑन पर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 464 और अनुसूचित क्षेत्र के 16 कुल 480 पदों पर वरीयता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए उनकी सूची स्वायत्त शासन विभाग को भिजवाई गई है.