जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से 2 हजार 646 रिक्त पदों की तुलना में 1 हजार 701 अभ्यर्थियों का फाइनल सिलेक्शन कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची वन विभाग को भेजी गई है, हालांकि, अभी भी 945 पद खाली रह गए हैं.
वन विभाग राजस्थान के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 2167 और टीएसपी क्षेत्र के 479 पद शामिल थे. लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों की शारीरिक और दक्षता परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था.
पढ़ें. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा, डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाया, मामला दर्ज
ये रहा कट ऑफ : वहीं, पात्रता की जांच के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से श्रेणीवार रिक्त पदों के अनुसार वरीयता सूची जारी की गई. इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1283 और अनुसूचित क्षेत्र के 418 समेत कुल 1701 अभ्यर्थियों का फाइनल सिलेक्शन किया गया है. इन चयनित अभ्यर्थियों की सूची नियुक्ति के लिए वन विभाग को भेजी गई है. फाइनल रिजल्ट में जनरल की 78.17, ईडब्ल्यूएस की 70.39, एससी की 61.93, एसटी की 61.77, ओबीसी की 63.92 और एमबीसी की 72.58 कटऑफ रही.
बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बीते साल 12 नवंबर और 13 नवंबर 2022 को वनरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी. हालांकि 12 नवंबर को दूसरी पारी में हुई परीक्षा पूर्ण होने से पहले ही पेपर की उत्तर कुंजी (Answer key) व्हाट्सएप पर आ गई थी. ऐसे में पेपर लीक की आशंका के चलते बोर्ड ने पेपर को निरस्त कर दिया था और दोबारा 11 दिसंबर 2022 को परीक्षा कराई गई थी, जिसमें सफल रहे 5 गुना अभ्यर्थियों की सूची 26 जनवरी को जारी कर दी गई थी. इसके बाद 24 अप्रैल से 28 मई के बीच लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों की शारीरिक और दक्षता परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिसमें सफल रहे अभ्यर्थियों का अब जाकर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है.