राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RSSB Chairman Appointment : आलोक राज ने संभाली कर्मचारी चयन बोर्ड की कमान, नेशनल वार मेमोरियल बनवाने में रही भूमिका, जानिए क्या होंगी प्राथमिकताएं - Priority of News RSSB Chairman

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को मेजर जनरल (रिटायर्ड) आलोक राज के रूप में नया अध्यक्ष मिल गया है. उन्होंने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया. अब आगामी दिनों में होने वाली भर्तियों को निर्विवाद संपन्न करवाना और पहले जिन भर्तियों की परीक्षा हो चुकी है. उनका परिणाम जारी करवाना उनकी प्राथमिकता होगी.

Ex Major General Alok Took the Charge
मेजर जनरल आलोक राज ने संभाली कर्मचारी चयन बोर्ड की कमान

By

Published : Aug 17, 2023, 10:10 PM IST

आलोक राज ने संभाली कर्मचारी चयन बोर्ड की कमान

जयपुर. इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग विभागों में करीब एक लाख भर्तियों की तैयारी में जुटे राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में मेजर जनरल (रिटायर्ड) आलोक राज ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया है. चयन बोर्ड ने निवर्तमान अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने उनका स्वागत किया और पदभार सौंपा.

दरअसल, हरिप्रसाद शर्मा ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही जुलाई में इस्तीफा दे दिया था. इसके चलते अब मेजर जनरल (रिटायर्ड) आलोक राज को नियुक्ति दी गई है. सरकार ने बुधवार देर रात को इस संबंध में आदेश जारी किए थे. उन्होंने गुरुवार को कार्यभार संभाला है. वे नेशनल वार मेमोरियल प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुके हैं. बतौर चीफ प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर नेशनल वे नेशनल वार मेमोरियल प्रोजेक्ट से जुड़े थे.

पढ़ें :RSSB New Chairman : रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज बने बोर्ड के नए अध्यक्ष

आगामी दो महीने में होनी हैं ये भर्तियां : सितंबर-अक्टूबर में सूचना सहायक, कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, संविदा नर्सेज भर्ती, संगणक भर्ती, पर्यवेक्षक भर्ती, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती, सुपरवाइज की भर्तियां होनी है. ऐसे में बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष मेजर जनरल (रिटायर्ड) आलोक राज पर आगामी भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने की अहम जिम्मेदारी रहेगी.

भारतीय सेना में दी 37 साल तक सेवा : आलोक राज भारतीय सेना में 37 साल से अधिक समय तक सेवाएं दे चुके हैं. वे जून 1983 में सिख लाइट इन्फैंट्री की पहली बटालियन में कमीशन हुए थे. इसके साथ ही UN सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में अंगोला में विदेशी मिशन के साथ काम किया.

सितंबर-अक्टूबर में प्रस्तावित हैं ये 8 भर्ती परीक्षाएं :

सूचना सहायक भर्ती - 9 सितंबर

कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती - 17 सितंबर

संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती- 24 सितंबर (पहली पारी)

संविदा नर्सेज भर्ती- 24 सितंबर (दूसरी पारी)

संगणक भर्ती- 14 अक्टूबर (पहली पारी)

पर्यवेक्षक भर्ती- 14 अक्टूबर (दूसरी पारी)

कृषि पर्यवेक्षक भर्ती - 21 अक्टूबर (पहली पारी)

सुपरवाइजर भर्ती- 21 अक्टूबर (दूसरी पारी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details