जयपुर. इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग विभागों में करीब एक लाख भर्तियों की तैयारी में जुटे राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में मेजर जनरल (रिटायर्ड) आलोक राज ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया है. चयन बोर्ड ने निवर्तमान अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने उनका स्वागत किया और पदभार सौंपा.
दरअसल, हरिप्रसाद शर्मा ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही जुलाई में इस्तीफा दे दिया था. इसके चलते अब मेजर जनरल (रिटायर्ड) आलोक राज को नियुक्ति दी गई है. सरकार ने बुधवार देर रात को इस संबंध में आदेश जारी किए थे. उन्होंने गुरुवार को कार्यभार संभाला है. वे नेशनल वार मेमोरियल प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुके हैं. बतौर चीफ प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर नेशनल वे नेशनल वार मेमोरियल प्रोजेक्ट से जुड़े थे.
पढ़ें :RSSB New Chairman : रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज बने बोर्ड के नए अध्यक्ष
आगामी दो महीने में होनी हैं ये भर्तियां : सितंबर-अक्टूबर में सूचना सहायक, कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, संविदा नर्सेज भर्ती, संगणक भर्ती, पर्यवेक्षक भर्ती, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती, सुपरवाइज की भर्तियां होनी है. ऐसे में बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष मेजर जनरल (रिटायर्ड) आलोक राज पर आगामी भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने की अहम जिम्मेदारी रहेगी.
भारतीय सेना में दी 37 साल तक सेवा : आलोक राज भारतीय सेना में 37 साल से अधिक समय तक सेवाएं दे चुके हैं. वे जून 1983 में सिख लाइट इन्फैंट्री की पहली बटालियन में कमीशन हुए थे. इसके साथ ही UN सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में अंगोला में विदेशी मिशन के साथ काम किया.
सितंबर-अक्टूबर में प्रस्तावित हैं ये 8 भर्ती परीक्षाएं :
सूचना सहायक भर्ती - 9 सितंबर