जयपुर.राष्ट्रीय सेवा भारती का सेवा संगम इस बार राजधानी जयपुर में होगा. 7 अप्रैल को सरसंघचालक मोहन राव भागवत इस संगम का उद्घाटन करेंगे. 1 हजार से अधिक स्वैच्छिक सेवा संगठनों के 4 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि सहभागिता निभाएंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र सेवा प्रमुख शिवलहरी ने शनिवार को सेवाभारती मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि सेवा भाव के उद्देश्य से ये संगम हो रहा है.
9 मार्च को हुई शुरुआतःशिवलहरी ने बताया कि हर 5 वर्ष में सेवा संगम का आयोजन किया जाता है. जयपुर में होने वाली सेवा संगम की शुरुआत 9 मार्च को केशव विद्यापीठ जामडोली में भूमि पूजन के माध्यम से की जा चुकी है. पहला सेवा संगम वर्ष 2010 में बेंगलूरु में आयोजित किया गया था. वर्ष 2015 में दूसरा सेवा संगम नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ था. शिवलहरी ने बताया कि सेवा भारती का प्राथमिक लक्ष्य सभी को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार से जोड़ना है. हर व्यक्ति आत्मनिर्भर हो, तभी हम आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य के बीच कड़ी से कड़ी जोड़ कर एक तालमेल के साथ एक समृद्ध भारत का निर्माण करना होगा. उसी दिशा में लगातार काम किया जा रहा है.