राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: लेवल-1 का रिजल्ट जारी, पदों की तुलना में दोगुने अभ्यर्थियों को किया शॉर्टलिस्ट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-1 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

Rsmssb third grade teacher result 2023 out, check your result
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: लेवल-1 का रिजल्ट जारी, पदों की तुलना में दोगुने अभ्यर्थियों को किया शॉर्टलिस्ट

By

Published : May 26, 2023, 7:40 PM IST

जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बहुप्रतीक्षित तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-1 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षा परिणाम में लगभग 2 गुना सफल अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. कुल 21000 पदों की तुलना में 41546 सफल अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिन्हें वरीयतानुसार दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

विस्तृत परीक्षा परिणाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी. 25 फरवरी को लेवल-1 के 21000 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा हुई जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 19192 और अनुसूचित क्षेत्र के 1808 पद शामिल हैं.

पढ़ेंःतृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : आंसर की पर 78 हजार आपत्तियां, बोर्ड ने परिणाम में देरी होने की जताई आशंका

परीक्षा में पंजीकृत 2 लाख 12 हजार 342 अभ्यर्थियों में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया था. जबकि 15646 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे. परीक्षा में 92.63 प्रतिशत उपस्थिति रही थी. बीते दिनों बोर्ड की ओर से ऑफिशियल आंसर की जारी की गई. वहीं शुक्रवार को लेवल-1 के अभ्यर्थियों का रिजल्ट का इंतजार भी खत्म हुआ. कुल 21000 पदों की तुलना में 41546 सफल अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया है. दस्तावेज सत्यापन के बाद सफल अभ्यर्थी सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ाएंगे.

पढ़ेंःतृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की मांग, शिक्षा निदेशालय के बाहर महापड़ाव शुरू

बोर्ड ने सामान्य शिक्षा के 19133 पदों के मुकाबले 38191 अभ्यर्थी, विशेष शिक्षा एमआर मानसिक मंदता के 1085 पदों पर 1883 अभ्यर्थी, विशेष शिक्षा वीआई दृष्टि दोष क 240 पदों पर 440 अभ्यर्थी और विशेष शिक्षा एचआई श्रृव्य दोष के 542 पदों पर 1032 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है. अभ्यर्थियों को रिजल्ट देखने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल वन रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर मांगें गए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल के साथ कैप्चा भरकर, गेट फॉर द रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details