जयपुर. कर्मचारी चयन बोर्ड के सामने चुनौती बड़ी है. पिछली कई परीक्षाएं पेपर लीक की भेंट चढ़ चुकी हैं (RSMSSB recruitment 2023). आम से लेकर खास तक बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. यही वजह है कि फरवरी में हो रही परीक्षाओं को पारदर्शी और सुरक्षित कराने को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड ने कमर कस ली है. मार्च में नई भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी होगा. उससे पहले बोर्ड ने सूचना सहायक भर्ती को लेकर स्पष्ट संकेत दिए हैं.
राजस्थान में फरवरी में 48,000 पदों पर होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा से जहां प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक मिलेंगे वहीं युवा बेरोजगारों की सरकारी शिक्षक बनने की ख्वाहिश भी पूरी होगी. इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने प्राथमिक और माध्यमिक (लेवल 1 और लेवल 2) शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जो भी योग्य उम्मीदवार हैं, वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी को खत्म होगी.
सूचना सहायक पद भर्ती प्रक्रिया विचाराधीन- राजस्थान में सूचना सहायक के 2734 पदों पर भर्ती की जाएगी. वित्त विभाग ने प्रदेश में सूचना सहायक के पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है. राजस्थान सूचना सहायक के 2734 पदों पर भर्ती की अभ्यर्थना अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजी जाएगी. जिसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाएगी.