जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एएफओ (असिस्टेंट फायर ऑफिसर) और फायरमैन भर्ती के प्रैक्टिकल और फिजिकल टेस्ट का (Fireman AFO Physical Test and Practical Exam) नया शेड्यूल जारी कर दिया है. 12 दिसंबर से 28 दिसंबर तक शॉर्टलिस्ट 6 हजार 290 अभ्यर्थियों का प्रैक्टिकल और फिजिकल टेस्ट होगा. अभ्यर्थियों के टेस्ट गृह जिले को छोड़कर प्रदेश के किसी दूसरे जिले में आयोजित होंगे.
राजस्थान सरकार ने असिस्टेंट फायर ऑफिसर के 29 और फायरमैन के 600 पदों पर 29 जनवरी 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई थी. जिसका परिणाम 4 अप्रैल को जारी किया गया. परीक्षा परिणाम में रिक्त पदों की तुलना में 10 गुना अभ्यर्थियों को प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए सफल घोषित किया गया था. बीते दिनों राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शारीरिक दक्षता परीक्षा और प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए 28 नवंबर से 16 दिसंबर की तारीख तय की गई थी. लेकिन अब बोर्ड की ओर से नया शेड्यूल जारी करते हुए प्रैक्टिकल और फिजिकल टेस्ट 12 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होना निर्धारित किया है.