राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RSMSSB : एएफओ और फायरमैन के फिजिकल और प्रैक्टिकल एग्जाम का नया शेड्यूल जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एएफओ (असिस्टेंट फायर ऑफिसर) और फायरमैन भर्ती के प्रैक्टिकल और फिजिकल टेस्ट (RSMSSB Fireman AFO Physical Test) का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके तहत प्रैक्टिकल और फिजिकल टेस्ट 12 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होना निर्धारित किया है.

Fireman AFO Physical Test and Practical Exam
Fireman AFO Physical Test and Practical Exam

By

Published : Dec 4, 2022, 4:26 PM IST

जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एएफओ (असिस्टेंट फायर ऑफिसर) और फायरमैन भर्ती के प्रैक्टिकल और फिजिकल टेस्ट का (Fireman AFO Physical Test and Practical Exam) नया शेड्यूल जारी कर दिया है. 12 दिसंबर से 28 दिसंबर तक शॉर्टलिस्ट 6 हजार 290 अभ्यर्थियों का प्रैक्टिकल और फिजिकल टेस्ट होगा. अभ्यर्थियों के टेस्ट गृह जिले को छोड़कर प्रदेश के किसी दूसरे जिले में आयोजित होंगे.

राजस्थान सरकार ने असिस्टेंट फायर ऑफिसर के 29 और फायरमैन के 600 पदों पर 29 जनवरी 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई थी. जिसका परिणाम 4 अप्रैल को जारी किया गया. परीक्षा परिणाम में रिक्त पदों की तुलना में 10 गुना अभ्यर्थियों को प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए सफल घोषित किया गया था. बीते दिनों राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शारीरिक दक्षता परीक्षा और प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए 28 नवंबर से 16 दिसंबर की तारीख तय की गई थी. लेकिन अब बोर्ड की ओर से नया शेड्यूल जारी करते हुए प्रैक्टिकल और फिजिकल टेस्ट 12 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होना निर्धारित किया है.

पढ़ें. ग्राम विकास अधिकारी के 5396 पदों में 4774 अभ्यर्थियों का हुआ फाइनल सलेक्शन, बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट

बोर्ड की ओर से भर्ती को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया था कि फायरमैन और एएफओ भर्ती परीक्षा (RSMSSB Fireman AFO Physical Test) के लिए तीन चरण पास करने पर ही सिलेक्शन होगा. इसमें लिखित परीक्षा 70 अंकों की, फिजिकल टेस्ट 60 अंकों का और आखिर में प्रैक्टिकल एग्जाम 90 अंकों का रखा गया है. लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट और प्रैक्टिकल एग्जाम होने के बाद 220 में से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details