जयपुर.जयपुर. वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड-2, कनिष्ठ सहायक, जमादार ग्रेड-2 और कांस्टेबल के लिए निकलने वाली भर्ती में पात्रता के लिए होने वाले सीईटी (सीनियर सेकेंडरी लेवल) के अभ्यर्थियों के प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट से इन प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे. इस संबंध में कमर्चारी चयन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी की है.
4 फरवरी, 5 फरवरी और 11 फरवरी को होने वाली पात्रता परीक्षा में 16 लाख 33 हजार 631 अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
पढ़ें-3rd Grade Teacher Bharti: 9 लाख 63 हजार 253 अभ्यर्थी आजमाएंगे भाग्य
बोर्ड की विज्ञप्ति के मुताबिक समान पात्रता परीक्षा 2022 (सीनियर सेकेंडरी लेवल) का आयोजन 4, 5 और 11 फरवरी 2023 को किया जाना है. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. बोर्ड परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है, जिसके तहत 4 फरवरी, 5 फरवरी और 11 फरवरी को दो-दो पारियों में ये परीक्षाएं होंगी. पहली पारी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. जबकि दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगा.
कमर्चारी चयन बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर नकल की रोकथाम के लिए विशेष उपाय किए हैं. साथ ही परीक्षार्थियों को ताकीद किया गया है कि वो किसी भी प्रकार से नकल करने का प्रयास न करें. नकल करने के प्रयास में पकड़े जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ परीक्षा भी निरस्त की जाएगी. साथ ही आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए भी अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित परीक्षा समय से डेढ़ घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें.RPSC Updates: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 सामान्य ज्ञान का प्रवेश पत्र जारी
परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी. ठीक 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा. उसके बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं अभ्यर्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के भी निर्देश दिए गए हैं.
इसके तहत परीक्षार्थी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और पारदर्शी बॉल पेन ही ला सकेंगे. वहीं घड़ी, पानी की बोतल, व्हाइटनर, पर्स, बैग, ज्योमेट्री बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, केलकुलेटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट वर्जित होंगे.
हालांकि सर्दी को देखते हुए गर्म कपड़े पहनने की छूट होगी. लेकिन इसमें महज गर्म स्वेटर, जर्सी शामिल होगा. परीक्षार्थी बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हों, पहनकर आ सकते हैं. जिसे उतारकर तलाशी देनी होगी. इसके अलावा उम्मीदवार कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल, आदि पहनकर नहीं आएं. शर्ट में किसी तरह का बैज ना लगा हो या ऐसे कपड़े जिसमें आपत्तिजनक सामग्री छुपाए जाने की संभावना हो, पहनकर नहीं आएं. महिलाएं अपने बालों में रबड़ बैण्ड या साधारण किस्म की हेयर क्लिप ही लगा सकेंगी.