जयपुर.प्रदेश में कृषि पर्यवेक्षक (एग्रीकल्चर सुपरवाइजर) भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 430 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 15 जुलाई से 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ये परीक्षा 21 अक्टूबर को प्रस्तावित है.
प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए कृषि विभाग से खुशखबरी आई है. विभाग में रिक्त चल रहे कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती परीक्षा कराने जा रहा है. राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 430 पदों में से नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 385 पद और टीएसपी क्षेत्र के लिए 45 पद निर्धारित किए गए हैं. इसे भर्ती परीक्षा में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी कृषि या बीएससी कृषि उद्यान (ऑनर्स), इसके अलावा मान्यता प्राप्त बोर्ड से कृषि के साथ सीनियर सेकंडरी पास होना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में काम करने और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान भी पात्रता में शामिल किया गया है.
पढ़ें:जयपुर: प्रदेश में 421 नए किसान सेवा केंद्र और कृषि पर्यवेक्षक के नवीन पदों को मिली स्वीकृति