3rd Grade Teacher Bharti: 9 लाख 63 हजार 253 अभ्यर्थी आजमाएंगे भाग्य - 3rd Grade Teacher recruitment
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 9 लाख 63 हजार 253 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे (Teacher Entrance Exam in Rajasthan). लेवल-1 में 21 हजार पदों के लिए 2 लाख 11 हजार 948 अभ्यर्थी जबकि लेवल-2 के 27 हजार पदों के लिए 7 लाख 51 हजार 305 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा
By
Published : Jan 25, 2023, 1:17 PM IST
जयपुर. लेवल-1 में एक पेपर होगा जबकि लेवल-2 में 8 विषयों की परीक्षा होगी. आवेदकों की संख्या के हिसाब से अंग्रेजी-उर्दू का शिक्षक बनना आसान होगा. अंग्रेजी में 8 हजार 782 पद के लिए 54 हजार 866 आवेदन आए हैं. जबकि उर्दू में 806 पदों पर महज 5 हजार 722 अभ्यर्थी ही कंपटीशन में हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इस परीक्षा का आयोजन करा रहा है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 25 फरवरी से 28 फरवरी तक तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करा रहा है. राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र में लेवल-1 और लेवल-2 के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.
रीट भर्ती परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों से 21 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच आवेदन मांगे गए थे. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 9 लाख 63 हजार 253 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे। लेवल-1 में 21 हजार पदों के लिए 2 लाख 11 हजार 948 अभ्यर्थी जबकि लेवल-2 के 27 हजार पदों के लिए 7 लाख 51 हजार 305 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
लेवल 1- कुल 21 हजार पद
विषय
कुल संख्या
सामान्य शिक्षा
19,133
विशेष शिक्षा
1,867
एक नजर में देखें किस विषय में कितने पद
आपको बता दें कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 परीक्षा में रीट परीक्षा में सफल रहे सभी अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते थे. शिक्षक भर्ती में न्यूनतम अंकों की बाध्यता नहीं रखी गई. चूंकि लेवल-2 में सभी विषयों की अलग-अलग परीक्षा होगी. ऐसे में पेपर लीक होने पर भी बोर्ड को संबंधित विषय का ही पेपर रद्द करना पड़ेगा. दूसरे विषयों के अभ्यर्थियों को इससे कोई परेशानी नहीं होगी. लेवल-1 और लेवल-2 के 9 पारियों में 9 पेपर इसलिए नॉर्मलाइजेशन की संभावना भी खत्म हो गई है.