जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का सपना देख रहे कुछ युवाओं के सपनों को और साकार किया है. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में पात्र पाए गए 35 अभ्यर्थियों की एक और सूची जारी की गई है. हालांकि इससे पहले बोर्ड की ओर से मुख्य अंतिम परिणाम 31 अगस्त को जारी कर दिया गया था. जिसके बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की तीन अलग-अलग सूची जारी करते हुए शिक्षा विभाग को भिजवाई गई है.
प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कुछ अभ्यर्थियों का और चयन किया है. दरअसल, बोर्ड ने अब तक गैर अनुसूचित क्षेत्र के 19192 पदों में से 18 हजार और अनुसूचित क्षेत्र के 1808 पदों में से 1429 अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन कर सूची शिक्षा विभाग को भिजवा दी थी. लेकिन कुछ पद फिर भी रिक्त रह गए थे. जिन पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की एक और सूची जारी की गई है. जिसके तहत नॉन टीएसपी क्षेत्र में सामान्य शिक्षा के 28, विशेष शिक्षा एचआई के 1, इसके अलावा टीएसपी क्षेत्र के सामान्य शिक्षा के 5 और विशेष शिक्षा एमआर के 1 अभ्यर्थी का और चयन किया गया है. हालांकि इस परिणाम को लेकर कोई नई कट ऑफ जारी नहीं की गई है.