जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति आवास पर धरना दे रही छात्राओं में से एक की तबीयत सोमवार (RU Students Protesting outside VC residence) को बिगड़ गई, जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. मामले की सूचना पर राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज कुलपति सचिवालय पहुंचीं. यहां उन्होंने धरना दे रही छात्राओं और अन्य विद्यार्थियों से बात की और आयोग अध्यक्ष के निर्देश पर उन्हें छात्रावास में रहने की अनुमति दी गई.
इसके तकरीबन 20 मिनट के बाद ही कुलपति प्रो. राजीव जैन उनसे (Rehana Rayaz Met RU Students) मिले. इस दौरान आयोग अध्यक्ष ने कुलपति को छात्राओं की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए. साथ ही छात्राओं से धरना बंद कर पढ़ाई पर ध्यान लगाने की नसीहत दी. महिला आयोग अध्यक्ष के निर्देश पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने धरने पर बैठी तीनों छात्राओं कौशल्या चौधरी, रूबी कुमारी और शालू यादव को 16 जनवरी तक कस्तूरबा छात्रावास में रहने की अनुमति प्रदान की है.
पढ़ें. राजस्थान यूनिवर्सिटी में हिंसा : डंडे-सरियों के साथ हॉस्टल में घुसे युवकों ने किया हमला, धरने पर बैठे छात्र
राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्राएं कस्तूरबा हॉस्टल की प्रवेश सूची निकालने, हॉस्टल प्रकिया में हुई धांधली के खिलाफ जांच, छात्रावास की सूची ऑनलाइन करने, सीसीटीवी कैमरा आदि लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति आवास के बाहर धरना दे रही हैं. छात्राओं के अनुसार सोमवार को एक छात्रा की तबियत खराब होने पर उसे एम्बुलेंस से ले जाया जा रहा था. इस दौरान कुलपति प्रो. राजीव जैन भी अपने आवास से निकल रहे थे, लेकिन एम्बुलेंस देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी वापस ले ली.
पढ़ें. Rajasthan University: नहीं बढ़ेगी हॉस्टल फीस, एंट्री की टाइमिंग भी बढ़ाने के आदेश
छात्राओं ने बताया कि उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हो रही है, इसीलिए मजबूरी (Students Protesting outside VC residence in Jaipur) में वीसी आवास के बाहर धरना दे रही हैं. छात्राओं का आरोप है कि रात को असामाजिक तत्व विश्वविद्यालय परिसर में घुस जाते हैं और अभद्रता करते हैं. बावजूद इसके सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. महिला आयोग की टीम के सामने कुलपति ने जब कहा कि वो नियमित छात्रों से संवाद करते हैं. इस पर छात्रों ने एक सुर में कहा कि कुलपति सर मिलते ही नहीं हैं.
उधर, जयपुर सहित पूरे राजस्थान में स्टूडेंट्स को किराए में छूट दिए जाने, नीम का थाना में लॉ कॉलेज खुलवाने, बालिका शिक्षा को निशुल्क करवाए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर छात्र नेता विनोद भूदोली की पैदल यात्रा सोमवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंची. इस दौरान विनोद भूदोली ने कहा कि 28 दिसंबर को नीम का थाना से उनकी ये यात्रा शुरू की गई थी, जो आज यूनिवर्सिटी पहुंची है. वो गांधीवादी तरीके से अपनी मांगों के लिए आवाज उठा रहे हैं. यदि फिर भी उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो, उन्हें भगत सिंह बनना पड़ सकता है.