राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोटी तनख्वाह दिलवाने का झांसा दे बेरोजगारों से ठगे 7 लाख, एक को ईरान में लगाई मजदूर की नौकरी - नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी

जयपुर के चौमूं के कुछ युवकों को मर्चेंट नेवी और शिपिंग कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख रुपए की ठगी कर ली (Rs 7 lakh fraud with youth for handsome job) गई. ठगने वाले शख्स ने नौकरी लगाने के लिए बाकायदा युवकों से दस्तावेज मांगे. लाखों रुपए भी ले लिए. जब युवकों की नौकरी नहीं लगी और पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने देने से इनकार कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Rs 7 lakh fraud with youth for handsome job in merchant navy
मोटी तनख्वाह दिलवाने का झांसा दे बेरोजगारों से ठगे 7 लाख

By

Published : Nov 9, 2022, 5:58 PM IST

जयपुर. राजधानी के चौमूं थाना इलाके में मर्चेंट नेवी और शिपिंग कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया (Rs 7 lakh fraud with youth for handsome job) है. चौमूं थाना पुलिस ने ठगी समेत अन्य कई धाराओं में केस दर्ज किया है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि चौमूं निवासी रितेश कुमार ने केस दर्ज कराया है. उसने बताया कि जुलाई 2022 में सोशल मीडिया के जरिए उसकी जान-पहचान सलमान जहांगीर नाम के व्यक्ति से हुई. सलमान ने खुद को एजेंट बता विदेश में नौकरी लगाने की बात कही. इस पर रितेश और उसके कुछ साथी रिषभ, अंकित व अन्य ने कुल 7 लाख रुपए सलमान को ऑनलाइन पेमेंट के जरिए दिए.

पढ़ें:साडू ने पोस्ट ऑफिस में क्लर्क की नौकरी लगाने का झांसा दे ठगे 8 लाख रुपए

सलमान ने बताया कि वह मर्चेंट नेवी में नौकरी दिला सकता है. इसके लिए मांगे गए दस्तावेज सभी बेरोजगार युवकों ने उपलब्ध करा दिए. लेकिन नौकरी नहीं लग सकी तो अगस्त में बेरोजगारों ने रुपए वापस मांगे. इस पर सलमान ने उन्हें मुंबई में एक शिपिंग कंपनी मे मोटे पैकेज पर काम दिलाने की बात कही. वहीं रिषभ से और रुपए लेकर अगस्त में उसे ईरान की शिपिंग कंपनी में बड़ा काम दिलाने की बात कही. रिषभ मान गया और ईरान पहुंचा, तो वहां उसे मजदूर का काम दे दिया. वहां के एजेंट ने करीब 50 हजार रुपए और ठग लिए. रिषभ के साथियों और परिवार ने उसे ईरान से वापस लाने में लाखों रुपए अलग से खर्च कर दिए.

पढ़ें:दिल्ली एम्स में नर्सिंग ऑफिसर की नौकरी लगाने का झांसा दे युवती से 15 लाख की ठगी

इस बीच मुम्बई में शिपिंग कंपनी के नाम से जॉब लैटर आया तो सभी दोस्त खुश हुए. वहां पहुंचे तो पता चला कि जॉब लैटर फर्जी है. कंपनी ने कोई जॉब ही नहीं निकाली. रिषभ, अंकित, रितेश समेत अन्य बेरोजगारों ने सलमान से जब अपने रुपए वापस मांगे तो उसने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया. अब मामला पुलिस के पास पहुंचा है. पुलिस ने बताया कि अभी करीब 7 लाख रुपए की ठगी का पता चला है. लेकिन केस कहीं ज्यादा बड़ा है. सलमान की तलाश की जा रही है, उसका पता उत्तराखंड का आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details