जयपुर.शादियों के सीजन में मैरिज गार्डन से नकदी व कीमती सामान से भरा बैग चुराने वाली गैंग अब ना केवल स्टेज पर रखा हुआ पर्स या बैग चुरा रही है बल्कि भीड़ के बीच में घुसकर ध्यान बंटाकर भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रही है. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में. जहां गुरुवार को मैरिज गार्डन के दरवाजे पर बारात का स्वागत कर रही दुल्हन की मां के पर्स में से 2 लाख रुपए चुरा लिए (Rs 2 lakh stolen from a woman in marriage party) गए.
वारदात को लेकर हरमाड़ा निवासी रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज करवाई है. जांच अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि परिवादी की बेटी की शादी मुरलीपुरा स्थित तंवर मैरिज गार्डन में थी. रात को बारात पहुंची और उसके बाद मैरिज गार्डन के मुख्य द्वार पर बारात का स्वागत किया गया और तोरण मारने की रस्म की गई. दुल्हन की मां मनोरमा देवी दूल्हे का स्वागत कर रही थी, तभी मनोरमा देवी के ठीक पास पीले रंग के कपड़ों में मौजूद एक महिला व बच्चे ने भीड़ का फायदा उठा बैग में से 2 लाख रुपए निकाल लिए. बदमाशों ने कैश निकाल चेन बंद कर दी. उसके ठीक बाद महिला व बच्चा वहां से निकल गए.
पढ़ें:शादी में पहुंचे अनजान लड़के और महिला, नकदी और जेवरात का बैग चुरा भागे, वारदात सीसीटीवी में कैद