चित्तौड़गढ़.एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ जमीन कारोबारी के साथ 1 करोड़ 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी का एक मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज कराया गया. आरोपी पुलिस अधिकारी पत्नी सहित जिले में कार्यरत है. पुलिस अधिकारी ने अहमदाबाद के प्रोपर्टी डीलर के साथ चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में जमीनें दिलाने के नाम पर ये ठगी (Property businessman duped by police officer) की.
थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर गोवर्धन सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारी ने व्यवसायी को 55 लाख रुपए का चैक दिया था. वह बाउंस हो गया. अहमदाबाद के प्रोपर्टी डीलर ने सदर थाने में इसे लेकर मामला दर्ज कराया है. अहमदाबाद में रहने वाले अजय कुमार सुंदरम परसरामपुरिया ने रिपोर्ट दी कि वे राजस्थान और गुजरात में प्रोपर्टी डीलर का काम करते हैं. साल 2010 में वे अपनी पत्नी के साथ चित्तौड़गढ़ आए थे.
पढ़ें:श्रीगंगानगर: खुद का भूखंड बताकर 5 लाख में बेचा, रजिस्ट्री के समय पता लगा भूखंड है सरकारी
इसी दौरान उनकी मुलाकात जगदीश सिंह चौहान से हुई थी. जगदीश ने अपने आप को प्रोपर्टी व्यापारी बताकर चित्तौड़ और प्रतापगढ़ में सस्ती दरों पर जमीन दिलाने की बात कही थी. इस दौरान उसने प्रतापगढ़ में राजेन्द्र कुमार चौधरी की एक जमीन दिखाई और उसकी पत्नी शिल्पा के नाम रजिस्ट्री भी करवा दी. इसके बाद जगदीश ने अजय को बड़ी प्लानिंग बताई और 210 बीघा जमीन दिलाने के बदले 1 करोड़ 90 लाख रुपए ले लिए. लेकिन बार-बार कहने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं कराई, तो 2016 में वह चित्तौड़गढ़ पहुंचा. जगदीश ने कुंभानगर स्थित अपने मकान पर बुलाया और बताया कि वह सीआईडी सीबी में सब इंस्पेक्टर है और उसकी पत्नी कमलेश एएसआई है.