जब धरने पर बैठे सांसद मीणा को उठाने पुलिस जाप्ता पहुंचा बस्सी (जयपुर). पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना मंगलवार को भी जारी रहा. धरना स्थल पर रात में एकाएक भारी पुलिस का जाप्ता और पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए. जिसे देखकर किरोड़ी मीणा के समर्थक युवा आक्रोशित हो उठे. बताया जा रहा है कि पुलिस का जाप्ता किरोड़ी लाल मीणा को धरने से उठाने के लिए पहुंची थी. इस बीच राज्य सभा सांसद के समर्थकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
समर्थकों ने आरोप लगाया कि धरना स्थल से जबरन उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. इस बीच धरना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को देख समर्थक लगातार नारेबाजी करते रहे और पुलिस को वापस जाने की बात कहते रहे. धरने पर बैठे किरोडी लाल मीणा ने कहा कि पुलिस कितना ही जाप्ता तैनात कर दे, लेकिन वो धरने पर जब तक बैठे रहेंगे जब तक कि सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं कर लेती. उधर युवाओं के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस दल को धरना स्थल से दूर किया गया. पुलिस के आला अधिकारी मीणा की समझाइस कर रहे हैं. पुलिस समझाइस के जरिए इस धरने को खत्म करना चाह रही है.
पढ़ें :Kirodi Lal Meena Protest: किरोड़ी मीणा का धरना जारी, बारिश में भी नहीं डिगे सांसद, समर्थन में आई वसुंधरा राजे
फिलहाल, किरोड़ी लाल मीणा बेरोजगार युवाओं के साथ धरने पर बैठे हैं. वहीं, किरोड़ी मीणा से मुलाकात करने के लिए दिन में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. दिन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, कालीचरण सराफ, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली समेत कई कई नेता पहुंचे. बता दें कि पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. पिछले 8 दिन से वे धरने पर बैठे हैं. उनका धरना जयपुर-बस्सी-आगरा हाईवे पर चंद्र महल गार्डन के बाहर जारी है.
शाम 5 बजे से बढ़ा पुलिस जाप्ता : बता दें कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा के धरने का मामला विधानसभा में भी जमकर उठा. इसके अलावा बीजेपी के नेताओं ने भी मीणा के धरने को समर्थन देना शुरू कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया के जरिए एक के बाद एक ट्वीट करके मीणा को समर्थन दिया तो, वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी आज दोपहर में मीणा से धरना स्थल पर पहुंच कर मुलाकात की. इसके अलावा बीजेपी के अन्य नेता भी लगातार मीणा के धरने पर पहुंच रहे हैं. बढ़ते समर्थन को देखते हुए शाम 5 बजे से ही धरना स्थल के आसपास भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है, जिस तरह से अचानक पुलिस बल तैनात होने से धरने पर मौजूद युवाओं ने नारे बाजी भी शुरू कर दी है .