राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ED Action in RPSC paper leak : आचार संहिता लगने के साथ ही राजस्थान में फिर सक्रिय हुई ईडी, आरोपी भूपेंद्र सारण गिरफ्तार - आरपीएससी पेपर लीक ईडी भूपेंद्र सारण गिरफ्तार

राजस्थान लोकसेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एकबार फिर सक्रिय हो गई है. अब ईडी ने पेपर लीक मामले में भूपेंद्र सारण को गिरफ्तार किया है. उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है.

ED arrests accused Bhupendra Saran
आरोपी भूपेंद्र सारण गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 9, 2023, 8:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक बार फिर सक्रिय हो गई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के आरोपी भूपेंद्र सारण को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है. तीन दिन तक ईडी उससे पेपर लीक मामले को लेकर पूछताछ करेगी. हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर ईडी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन ईडी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में भूपेंद्र सारण को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. उससे पेपर लीक मामले और इस पूरे प्रकरण में धन के अवैध लेन-देन को लेकर पूछताछ की जाएगी.

कटारा-मीणा से भी तीन दिन पूछताछ :आरपीएससी की शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में ईडी इससे पहले आरपीएससी के सदस्य रहे बाबूलाल कटारा और अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा को भी गिरफ्तार किया था. इन दोनों को ईडी ने 15 सितंबर को जेल से गिरफ्तार किया था. इसके बाद दोनों को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की और फिर से जेल भिजवा दिया था. अब भूपेंद्र सारण को भी ईडी ने जेल से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें RPSC पेपर लीक मामले में बोले राजेंद्र राठौड़ - हमारी नहीं तो सचिन पायलट की तो सुने कांग्रेस

बेंगलुरु से पकड़ा गया था भूपेंद्र सारण :आरपीएससी की शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में नाम सामने आने के बाद भूपेंद्र सारण को एसओजी और पुलिस की टीम ने बेंगलुरु हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही वह न्यायिक अभिरक्षा (जेल) में हैं. उसे ईडी ने जेल से ही गिरफ्तार किया है. इस साल की शुरुआत में गोपालपुरा इलाके में स्थित उसके कोचिंग और अजमेर रोड स्थित घर पर भी कार्रवाई करते हुए इमारतों को ध्वस्त किया गया था. ईडी ने उसकी संपत्ति भी पिछले दिनों जब्त की है.

पढ़ें RPSC Paper Leak Case में ED की एंट्री पर बोले वासुदेव देवनानी, बाबूलाल कटारा की संपत्ति की होनी चाहिए जांच

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details