जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक बार फिर सक्रिय हो गई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के आरोपी भूपेंद्र सारण को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है. तीन दिन तक ईडी उससे पेपर लीक मामले को लेकर पूछताछ करेगी. हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर ईडी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन ईडी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में भूपेंद्र सारण को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. उससे पेपर लीक मामले और इस पूरे प्रकरण में धन के अवैध लेन-देन को लेकर पूछताछ की जाएगी.
कटारा-मीणा से भी तीन दिन पूछताछ :आरपीएससी की शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में ईडी इससे पहले आरपीएससी के सदस्य रहे बाबूलाल कटारा और अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा को भी गिरफ्तार किया था. इन दोनों को ईडी ने 15 सितंबर को जेल से गिरफ्तार किया था. इसके बाद दोनों को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की और फिर से जेल भिजवा दिया था. अब भूपेंद्र सारण को भी ईडी ने जेल से गिरफ्तार किया है.