राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम गहलोत का इशारों में सचिन पायलट पर निशाना, कहा- पेपर लीक प्रभावित अभ्यर्थियों को मुआवजा देने की मांग बुद्धि का दिवालियापन है - Jaipur Latest News

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सिंधी कैम्प जयपुर पर नवनिर्मित अत्याधुनिक बस टर्मिनल का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने विपक्ष के बहाने सचिन पायलट इशारों में हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग पेपर लीक प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए मुआवजा की मांग कर रहे हैं, वो उनका दिवालियापन नहीं तो क्या है ?

CM Gehlot Targets Sachin Pilot
कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत

By

Published : May 25, 2023, 9:11 PM IST

जयपुर. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पेपर लीक प्रभावित अभ्यार्थियों को मुआवजा देने की मांग को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दे रखी है. पायलट की इसी मांग का समर्थन करते हुए बीजेपी ने भी सरकार के सामने मुआवजा देने की मांग कर रखी है. बीजेपी की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया. गहलोत ने कहा कि बीजेपी वाले मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं, पेपर में 26 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे. अब उन्हें मुआवजा दिया जाए, इस तरह की मांग बुद्धि का दिवालियापन नहीं तो क्या है ?

गहलोत के इस बयान को अब सचिन पायलट की मांग से जोड़कर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि सीएम गहलोत ने बीजेपी के बहाने सचिन पायलट तंज कसा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार ने बड़े स्तर पर रीट की परीक्षा कराई. उस परीक्षा में 26 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया. लोगों ने बढ़-चढ़कर कोरोना में जिस तरह से लोगों की मदद की उस तरह से इन अभ्यार्थियों की खाने पीने की व्यवस्था में सरकार का साथ दिया.

पढ़ें :राहुल गांधी-खड़गे के सामने पेशी से पहले नरम पड़े गहलोत और पायलट के तेवर, रंधावा बोले- करेंगे कंट्रोल में...

सरकार ने अभ्यार्थियों के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था की, लेकिन इस बीच पेपर आउट हो गया. विपक्ष वालों ने इसे मुद्दा बनाया और कहा कि पेपर आउट हो गया, लेकिन उन्होंने यह नहीं देखा कि जहां पर बीजेपी की सरकार है गुजरात और उत्तर प्रदेश में वहां पर 15 और 22 बार पेपर आउट हो चुके हैं. उन्हें तो सिर्फ हंगामा करना है. हमारी सरकार ने पेपर लीक करने वाले 200 लोगों को जेल में डाला है, अब बीजेपी वाले मांग कर रहे हैं कि पेपर लीक प्रभावित अभ्यर्थियों को मुआवजा दिया जाए. अब बात समझ से परे है कि 26 लाख अभ्यार्थियों को कैसे मुआवजा दिया जाए ?. इस तरह की मांग पूरी करना संभव है क्या ? इस तरह की मांग बुद्धि का दिवालियापन नहीं तो क्या है ?.

वसुंधरा किस माटी की बनी हैंः सीएम गहलोट ने सरकार बदलने के साथ योजनाएं बंद करने के मामले पर भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को निशाने पर लिया. गहलोत ने कहा कि सरकार बदलने के साथ काम नही रुकने चाहिए. वसुंधरा राजे की सोच थी कि पूर्ववर्ती सरकार के काम को बंद कर दो. रोडवेज और आवासन मंडल को बंद करने की तैयारी थी. हर योजना में घाटा बाधा नही देखा जाता, पब्लिक सर्विसेज को ध्यान में रखा जाता है, लेकिन कोई क्या कर सकता है. वसुंधरा राजे तो वसुंधरा राजे हैं, उन्हें कोई नहीं समझा सकता. पता नहीं किस माटी की बनी हैं. गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि वसुंधरा राजे मेट्रो के लिए बोलती थी कि जयपुर में पिलर खड़े कर दिया, इससे जयपुर की खूबसूरती खत्म हो रही है. इतना ही नहीं, जोधपुर में तो बने हुए काम को भी तोड़ने के आदेश जारी कर दिए, फिर किसी ने समझया की ये संभव नहीं है. गहलोत ने कहा कि हमारी योजनाओं को आगे बढ़ाने की सोच थी, जबकि वसुंधरा राजे की उन्हीं योजनाओं बंद करने सोच रही है.

योजनाओ को बंद करने से लागत बढ़ती हैः योजनाओं को बंद करने को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी की हमेशा इसी तरह की सोच रही है कि सरकार बदलने के साथ योजनाओं को भी बंद कर दो. कांग्रेस सरकार में शुरू हुई मेट्रो और रिफाइनरी को बंद किया. इस तरह से योजनाओं का काम बंद करने से लागत बढ़ जाती है. जयपुर सिंधी कैंप अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस स्टैंड तैयार हो रहा था, लेकिन उस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया. हमारी सरकार में तीन विश्वविद्यालय खोले उन्हें उन्होंने सरकार में आने के साथ बंद कर दिया, ऐसा कभी नहो होता. विश्वविद्यालय एक्ट लेकर बनाया जाता है, लेकिन उसे भी बदल दिया. सरकार आती है सरकार जाती है, लेकिन आम जनता से जुड़ी योजनाओं को कभी भी न बदलना चाहिए और न ही उन पर रोक लगानी चाहिए. इससे राज्य के विकास पर असर पड़ता है. सीएम गहलोत ने कहा कि राजनीति में मतभेद होते हैं, लेकिन योजनाएं बंद नहीं होनी चाहिए.

ERCP पर बोलें पीएम मोदीः गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर में उसी जगह फिर से सभा करने जा रहे हैं, जहां पर उन्होंने पहले की थी. इसी जगह पर उन्होंने ईआरसीपी की घोषणा की थी. हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार जब उसी जिले और उसी जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा करेंगे तो अपनी ईआरसीपी की योजना को पूरा करने की घोषणा भी करेंगे. इस घोषणा से किसी राजनीतिक पार्टी को लाभ नहीं, बल्कि प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा. प्रदेश की जनता के हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही घोषणा करनी चाहिए.

महिलाओं को बड़ी सौगातः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी राहत दी है. रोडवेज की एक्सप्रेस बसों में भी अब महिलाओं को यात्रा करने पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी. सीएम गहलोत ने कहा कि बजट घोषणा में पहले की रोडवेज बसों में महिलाओं को यात्रा करने पर जो छूट 30 फीसदी मिल रही थी, उसे बढ़ाकर 50 फ़ीसदी कर दिया था, लेकिन कुछ बसों में यह सुविधा नहीं थी. अब रोडवेज की सभी एक्सप्रेस बसों में भी महिलाओं को 50 फीसदी की छूट के साथ यात्रा करने का मौका मिलेगा.

कार्यक्रम की व्यवस्था पर नाराजगीः सिंधी कैंप जयपुर पर नवनिर्मित अत्याधुनिक बस टर्मिनल के लोकार्पण समारोह को कैम्पस में किए जाने पर सीएम गहलोत ने नाराजगी जताई. गहलोत ने कहा कि भवन के अंदर प्रोग्राम करने से यात्री किस तरह से परेशान हो गए हैं, इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए था. मुझे इस बात की बड़ी तकलीफ है कि हमारे इस प्रोग्राम की वजह से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. गहलोत ने अधिकारियों से कहा कि भविष्य में कभी भी अगर इस तरह से कार्यक्रम आयोजित की जाएं तो इस बात का ख्याल रखा जाए कि सरकार के कार्यक्रम के चलते आम जनता को परेशानी नहीं उठानी पड़े.

आधुनिक टर्मिनल का लोकार्पणः बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर सिंधी कैंप पर बने अत्याधुनिक सुविधा वाले टर्मिनल का गुरुवार को लोकार्पण किया. टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए 8 बसवेज, यात्री शेड, बुकिंग विण्डो, कार्यालय उपयोग के लिए कक्ष, आधुनिक शौचालय,वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय की व्यवस्था की गई है. इसी प्रकार फूडकोर्ट और व्यवसायिक उपयोग के लिए परिसर, परिसर में सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई, पब्लिक अनाउन्समेन्ट सिस्टम, लिफ्ट, एस्केलेटर, फायर फाईटिंग सिस्टम, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और 15 किलो वॉट के सोलर प्लान्ट की व्यवस्था की गई है. भवन के निर्माण पर लगभग 28 करोड़ रुपये की लागत आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details