अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के हिंदी, अंग्रेजी, व्याकरण, सामान्य व्याकरण एवं साहित्य विषय की काउंसलिंग के लिए दिए गए अवसरों में अनुपस्थित रहे अभ्यार्थियों (उतीर्ण) को पात्रता जांच के लिए उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया गया है. इसके लिए अभ्यर्थियों को 16 अगस्त को सुबह 10 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा. इस संबंध में पात्र अभ्यर्थियों को अलग से एसएमएस के माध्यम से आयोग सूचित भी कर रहा है.
आयोग सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि 5 अगस्त को परीक्षा के तहत पांच विषयों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया. उसमें अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से 10 अगस्त को काउंसलिंग का दोबारा अवसर दिया गया था. उसमें भी कुछ अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए उपस्थित नहीं हुए. ऐसे अभ्यर्थियों को आवश्यक रूप से निर्धारित तिथि यानी 16 अगस्त को आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा. इसके बाद पात्रता जांच के लिए अन्य कोई अवसर नहीं मिलेगा. इसमें अनुपस्थित रहने वाले अभ्यार्थियों को मुख्य परीक्षा परिणाम के लिए विचारित नहीं किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी खुद अभ्यार्थी की होगी.