राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरपीएससी : प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर - RPSC Ajmer new notication news

आरपीएससी ने प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 में उतीर्ण अभ्यर्थियों को दोबारा अवसर दिया है. इसके लिए अभ्यर्थियों को 16 अगस्त को आयोग के कार्यालय में उपस्थित होना होगा. इस बार यदि वे नहीं पहुंचते हैं तो आयोग उन्हें दोबारा अवसर नहीं देगा.

RPSC
आरपीएससी

By

Published : Aug 11, 2023, 9:01 AM IST

Updated : Aug 11, 2023, 9:17 AM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के हिंदी, अंग्रेजी, व्याकरण, सामान्य व्याकरण एवं साहित्य विषय की काउंसलिंग के लिए दिए गए अवसरों में अनुपस्थित रहे अभ्यार्थियों (उतीर्ण) को पात्रता जांच के लिए उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया गया है. इसके लिए अभ्यर्थियों को 16 अगस्त को सुबह 10 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा. इस संबंध में पात्र अभ्यर्थियों को अलग से एसएमएस के माध्यम से आयोग सूचित भी कर रहा है.

आयोग सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि 5 अगस्त को परीक्षा के तहत पांच विषयों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया. उसमें अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से 10 अगस्त को काउंसलिंग का दोबारा अवसर दिया गया था. उसमें भी कुछ अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए उपस्थित नहीं हुए. ऐसे अभ्यर्थियों को आवश्यक रूप से निर्धारित तिथि यानी 16 अगस्त को आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा. इसके बाद पात्रता जांच के लिए अन्य कोई अवसर नहीं मिलेगा. इसमें अनुपस्थित रहने वाले अभ्यार्थियों को मुख्य परीक्षा परिणाम के लिए विचारित नहीं किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी खुद अभ्यार्थी की होगी.

पढ़ें आरपीएससी : सितंबर और अक्टूबर में 4 परीक्षा के लिए 9 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी हैं पंजीकृत, नए जिलों में भी होंगे परीक्षा केंद्र

प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022, फिजिक्स विषय का परिणाम जारी :राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार को प्राध्यापक ( स्कूल शिक्षा ) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के फिजिक्स विषय का परिणाम जारी किया गया है. इस संबंध में अभ्यर्थी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. आयोग सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि फिजिक्स विषय की विचारित सूची 6 अप्रैल को जारी की गई थी. विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई. पात्रता जांच उपरांत संबंधित सेवा नियम के अनुसार 71 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है.

पढ़ें आरपीएससी : RAS 2023 प्री परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब होगी परीक्षा

Last Updated : Aug 11, 2023, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details