RPSC 2nd Grade Teacher Exam : अभ्यर्थी रखें इन बातों का खास ध्यान, सामाजिक विज्ञान में सबसे ज्यादा कंपटीशन - एडमिट कार्ड जारी
21 से 27 दिसंबर तक होने वाली द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं. अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना आवेदन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. विभाग की ओर से इस संबंध में बकायदा अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भी सेंड किए जा रहे हैं.
RPSC 2nd Grade Teacher Exam
By
Published : Dec 18, 2022, 3:53 PM IST
जयपुर. आरपीएससी की ओर से द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के लिए (RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2022) परीक्षा का आयोजन 9760 पदों पर करवाया जा रहा है. इस भर्ती के लिए 11 अप्रैल से 14 मई 2022 के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. इसके बाद 11 नवंबर को परीक्षा की तारीखों का एलान किया गया और अब अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया गया है.
इस तरह करें एडमिट कार्ड डाउनलोड : राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajsthan.gov.in है और इसी वेबसाइट पर राजस्थान द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रवेश पत्र 2022 डाउनलोड और प्रिंट करने के लिए उपलब्ध है. अभ्यर्थी होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर लॉगइन तीज पर अपना आवेदन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसे किसी भी फोटो पहचान पत्र के साथ संबंधित परीक्षा केंद्र में ले जाने के लिए A4 आकार में डाउनलोड और प्रिंट करना होगा.