जयपुर. राजधानी जयपुर के निजी होटल में गुरुवार को राजस्थान प्रीमियर लीग टी20 के खिलाड़ियों की नीलामी हुई. आईपीएल की तर्ज पर शुरू हो रहे राजस्थान प्रीमियर लीग की शुरुआत जोधपुर के बरकतुल्लाह स्टेडियम से होगी. जिसमें कई नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित T20 क्रिकेट लीग मैं 6 फ्रेंचाइजीज की टीम राउंड रोबिन मुकाबले में उतरेगी.
गुरुवार शाम को जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित एक निजी होटल में खिलाड़ियों की नीलामी हुई. खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान ब्रह्म नगरी पुष्कर के ख्याति नाम पदम विभूषण से सम्मानित नाथू लाल सोलंकी ने नगाड़ा वादन से राजस्थान प्रीमियम लीग का शंखनाद किया. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत की ओर से राजस्थान प्रीमियर लीग का लोगो (Logo) जारी किया गया. वैभव गहलोत ने सभी फ्रेंचाइजी को मुंह मीठा करवा कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वैभव गहलोत ने कहा कि सभी फ्रेंचाइजी ने राजस्थान प्रीमियर लीग में जोश के साथ भाग लिया है. सभी फ्रेंचाइजी से बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन करने की अपील की. जिससे राजस्थान के खिलाड़ियों का टैलेंट सामने आएगा. उसने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. इस दौरान राजस्थान प्रीमियर लीग के कमिश्नर रामपाल शर्मा भी वहां मौजूद रहे.
किसकी कितनी कितनी कीमत रही:राजस्थान प्रीमियर लीग की नीलामी में ए श्रेणी में खिलाड़ियों की बोली दीपक चाहर 5.75 लाख, कुणाल सिंह राठौड़ 5.25 लाख, दीपक हुड्डा 15.50 लाख, हिमांशु शर्मा 5.25 लाख, शुभम गढ़वाल 14 लाख, कमलेश नगरकोटी 5 लाख, राहुल चाहर 7 लाख, अभिजीत तोमर 9.25 लाख, अनिकेत चौधरी 6.25 लाख, महिपाल लोमरोर 15 लाख, खलील अहमद 5.25 लाख, आदित्य गढ़वाल 7.75 लाख रही.