राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर जिला माली सैनी समाज संस्थान के अध्यक्ष बने रोशन सैनी - jaipur

जयपुर जिला माली सैनी समाज संस्थान के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए. चुनाव में जयपुर नगर निगम के पूर्व चेयरमैन रोशन सैनी निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं.

अध्यक्ष बने रोशन सैनी

By

Published : Jun 14, 2019, 11:16 AM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिला माली सैनी समाज संस्थान के अध्यक्ष पद होने वाले चुनाव पर 6 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. जिनमें से 5 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. जिसके बाद जयपुर के रोशन सैनी निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित कर दिए गए. जिसके बाद माली सैनी समाज के लोगों ने रोशन सैनी का जोरदार स्वागत किया.

अध्यक्ष बने रोशन सैनी

समाज के लोग रोशन सैनी को बधाइयां देने पहुंचे और फूल मालाएं पहला कर उनका स्वागत किया. इस खुशी के मौके पर सभी ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर शुभकामनाएं दी. रोशन सैनी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और जयपुर नगर निगम के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं.

जयपुर जिला माली सैनी समाज संस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भागचंद सैनी ने बताया कि संस्था की चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए नाम वापसी के अंतिम समय 6 उम्मीदवारों में से 5 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए और एकमात्र उम्मीदवार रोशन सैनी रहे.

जिसके बाद सैनी को संस्था का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. इस चुनाव में सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेश सैनी और शांति कुमार सैनी ने एक महीने की कड़ी मेहनत और प्रयासों से चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाया है. इस मौके पर सभी ने रोशन सैनी को अध्यक्ष बनने पर बधाइयां दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details