जयपुर.प्रदेश में भजनलाल सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है. सीएम भजनलाल ने 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई है. विधायकों को मंत्री बनाए जाने के साथ ही सामान्य प्रशासन की ओर से सचिवालय में रूम भी आवंटित कर दिए हैं.
खास बात यह कि इनमें से एक कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने तो मंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद ही सचिवालय पहुंच पदभार ग्रहण भी कर लिया. बाकी मंत्री अब सोमवार से अपने-अपने पदभार को ग्रहण करेंगे.
पढ़ें :5 साल रहा कुशासन, कांग्रेस सरकार के कारण केंद्र की योजनाओं का नहीं मिला लाभ : बालमुकुंद आचार्य
इनको यहां मिला रूम :
- किरोड़ी लाल मीणा को 6115, 6116, 6117, 6118 मंत्रालय प्रथम तल
- गजेन्द्र सिंह खींवसर को 1143, 2119,2120 मुख्य भवन, प्रथम तल
- कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड को 4103, 4104 मुख्य भवन, प्रथम तल
- बाबू लाल खराडी को 6205, 6206, 6207, 6208 मंत्रालय द्वितीय तल
- मदन दिलावर को 6119 एवं साईड केबिन मंत्रालय प्रथम तल
- जोगाराम पटेल को 6215, 6216, 6217, 6218 मंत्रालय द्वितीय तल
- सुरेश सिंह रावत को 6105, 6106, 6107 मंत्रालय प्रथम तल
- अविनाश गहलोत को 6319 एवं साईड़ केबिन मंत्रालय तृतीय तल
- जोराराम कुमावत को 6009, 6010, 6011, 6012 मंत्रालय भू-तल
- हेमन्त गीणा को 2121,2123, 2124 2125, मुख्य भवन, प्रथम तल
- कन्हैया लाल चौधरी को 6120, 6121, 6122 मंत्रालय प्रथम तल
- सुमित गोदारा को 6220, 6221, 6222 मंत्रालय द्वितीय तल
- संजय शर्मा को 2108, 2109, 2112, 2113, 2114 मुख्य भवन, प्रथम तल
- गौत्तम कुमार दक को 6001, 6002, 6003, 6004 मंत्रालय भू-तल
- झाबर सिंह खर्रा को 6015, 6016, 6017, 6018 मंत्रालय भू-तल
- सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को 2204, 2206, 2205 मुख्य भवन, द्वितीय तल
- हीरालाल नागर को 6109, 6110, 6111, 6112 मंत्रालय प्रथम तल
- ओटाराम देवासी को 6101, 6102, 6103, 6104, 6123 मंत्रालय प्रथम तल
- डॉ गंजू बाघमार को 6201, 6202, 6203, 6204 मंत्रालय द्वितीय तल
- विजय सिंह चौधरी को 6209, 6210, 6211, 6212 मंत्रालय द्वितीय तल
- कृष्ण कुमार विश्नोई को 6301, 6302, 6303, 6304 मंत्रालय तृतीय तल
- जवाहर सिंह बेढम को 6315, 6316, 6317, 6318 मंत्रालय तृतीय तल पर कक्ष आवंटित हुआ हैं.