जयपुर.राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस तो विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आलाकमान की भूमिका किस तरह की होगी, इसके भी साफ संकेत मिल रहे हैं. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान समेत जिन राज्यों में इसी साल के अंत में चुनाव हैं, उन्हें अपने हाथ में लेना शुरू कर दिया है. राजस्थान को लेकर कांग्रेस आलाकमान की सक्रियता कुछ ज्यादा दिख रही है.
आलाकमान ने सर्वाधिक वरिष्ठ नेताओं को कमान सौंपी है, जिससे कि तीन बार के मुख्यमंत्री और सर्वाधिक वरिष्ठ नेताओं में से एक अशोक गहलोत के साथ तारतम्य बनाई जा सके. यही कारण है कि कांग्रेस इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन के तौर पर राष्ट्रीय कांग्रेस के चुनाव करवा चुके मधुसूदन मिस्त्री वरिष्ठ ऑब्जर्वर रहेंगे. इसी तरह पर्यवेक्षक शशीकांत सेंथिल को बनाकर साफ इशारा किया है कि राजस्थान के चुनाव कर्नाटक के तर्ज पर ही लड़े जाएंगे. जो फार्मूला कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में इस्तेमाल किया, वही फार्मूला राजस्थान में भी इस्तेमाल किया जाएगा. शशीकांत सेंथिल वह नेता हैं, जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में वार रूम को न केवल संभाला बल्कि चुनावी रणनीति में पूरा योगदान दिया.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आलाकमान की भूमिका पढ़ें -कांग्रेस ने चुनावी राज्यों में नेताओं को सौंपी कमान, राजस्थान में मधुसूदन मिस्त्री वरिष्ठ पर्यवेक्षक तो शशिकांत सेंथिल होंगे ऑब्जर्वर
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 2 पर मंथन -राजस्थान में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम से राहुल गांधी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 2 को लेकर भी कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. यात्रा अगस्त में निकलेगी या सितंबर में यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन यात्रा को लेकर सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं. कांग्रेस पार्टी का थिंक टैंक इस बात को लेकर भी सोच विचार कर रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा पार्ट राजस्थान से विधानसभा चुनाव से पहले निकाला जाए या फिर लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राजस्थान में प्रवेश करें. यात्रा गुजरात से शुरू होती है तो संभव है कि विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान होते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 2 निकले. अगर यह यात्रा नार्थ ईस्ट से शुरू होती है, जिसकी संभावना ज्यादा है तो फिर विधानसभा चुनावों के सम्पन्न होने के बाद लोकसभा चुनाव से पहले ही राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आलाकमान की भूमिका पढ़ें-साक्षात्कार के बाद घोषित होगा राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, रेस में पायलट समर्थक अभिमन्यु पूनिया आगे
पढ़ें -सचिन पायलट ने की गहलोत सरकार की तारीफ, कहा- फिर राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार