जयपुर. रॉबर्ट वाड्रा को राजस्थान के किसानों की जमीन खरीद मामले (Robert Vadra land case) में हाइकोर्ट से राहत नहीं मिली. कोर्ट से अर्जी खारिज होने के बाद बीजेपी इस मुद्दे पर एक बार फिर हमलावर हो गई है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने आवास पर गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा. पूनिया ने कहा कि 2008-09 में तत्कालिक गहलोत सरकार में गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने किसानों की 125 बीघा जमीन हड़पी है. वो किसी माफिया से कम नहीं हैं (Robert Vadra is the land mafia said Poonia). अब राहुल गांधी और प्रदेश की गहलोत सरकार बताए कि इस माफिया के खिलाफ कार्रवाई कब होगी और किसानों को उनकी जमीन कब मिलेगी. पूनिया ने कहा कि पीड़ित किसानों को कब न्याय मिलेगा.
पढ़ें-हाईकोर्ट का फैसला- 19 जनवरी तक नहीं होगी रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी, फिर बढ़ेगी मुसीबत
कोर्ट में याचिका खारिज, भाजपा आक्रामक - दरअसल कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी 125 बीघा जमीन आवंटन मामले में में कोर्ट से राहत नहीं मिली है. स्काई लाइट के मैनेजर के ड्राइवर की ओर से पेश की गई याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. याचिका खारिज होने के बाद अब भाजपा ने इस मामले में गहलोत सरकार से पीड़ित किसानों को न्याय देने की मांग के साथ किसानों की जमीन वापस देने की मांग भी की है. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और भ्रष्टाचार का पुराना नाता है. हाईकोर्ट में किसानों की 125 बीघा जमीन आवंटन मामले में याचिका निरस्त हो गई है. इससे साफ है कि वाड्रा को सरकार ने सारे नियम कायदे ताक पर रखकर फायदा पहुंचाया था. अब यह भी साफ हो चुका है कि 125 बीघा जमीन से कहीं न कहीं रॉबर्ट वाड्रा की संलिप्तता है, इसलिए सरकार को अब पीड़ित किसानों को न्याय दिलाना चाहिए.
रॉबर्ट वाड्रा जमीन माफिया - पूनिया ने कहा कि देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार का खेल कांग्रेस हर दिन खेल रही है. राजस्थान के किसानों की जमीनों को हड़पने का काम और वाड्रा को बेनामी तरीके से आवंटित करना और हॉइकोर्ट की ओर से इनकार करना मतलब यहां आटे में नमक नही है बल्कि नमक में आटा है. इसलिए पुरजोर तरीके से हम इसकी मांग कर रहे हैं कि किसानों को उनकी हड़पी हुई जमीन वापस लौटाई जाए और उन किसानों को न्याय दिलाया जाए. उन्होंने कहा कि यह पूरा भू माफियाओं से जुड़ा केस है. जिस तरीके से कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने, कांग्रेस की सरकार ने इस पर पर्दा डालने की कोशिश की, यह आश्चर्य की बात है. पूनिया ने कहा कि सुचिता नैतिकता की बात करने वाले किस भ्रष्टाचार में संलिप्त होंगे या अब देश और प्रदेश की जनता जान चुकी है.
पढ़ें-रॉबर्ट वाड्रा के बचाव में उतरी कांग्रेस, कहा- राजस्थान में भूमि धोखाधड़ी में भाजपा ने बनाया निशाना
न खाता न बही सोनिया गांधी कहे वो सही - पुनिया ने कहा कि हमारी जो फिक्र है, जो चिंता है और हमारा जो सवाल है, वह यही है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दामाद श्री को खुश करने के लिए कानून की अनदेखी कर गलत तरीके से वॉड्रा की कम्पनी को जमीन अलॉट कराई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राजस्थान के किसानों से कोई सरोकार नहीं है, उनकी मंशा सिर्फ और सिर्फ यही लगती है कि न खाता न बही सोनिया गांधी कहे वह सही, उस तरह का काम वह करते हैं और उसी तरह से उन्होंने किसानों की जमीन को वाड्रा कम्पनी को दिलवाई है.