चाकसू (जयपुर).जिले के चाकसू कोटखावदा थाना इलाके में देहलाला रोड पर स्थित बीती रात आबकारी वृत कम्पोजिट एक शराब की दुकान में शराब लूट चोरी की घटना सामने आई है. जहां अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की शराब लूट की वारदात को अंजाम दिया.
ठेका मालिक सुरज्ञान सिंह बड़ौदिया ने बताया कि उनकी शराब की दुकान पर सो रहे सेल्समैन सीताराम मीणा को बंधक बनाकर आरोपियों ने शराब की लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना बीती रात देर रात को पौने एक बजे की बताई जा रही है. जहां 7 से 8 अज्ञात नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुंचे. जिसके बाद दुकान में सो रहे सेल्समैन सीताराम मीणा से पहले उन्होंने मारपीट की.