जयपुर.राजस्थान रोडवेज में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है. राजस्थान रोडवेज में जयपुर से मुंबई का सफर आसान होगा. पहली बार जयपुर से मुंबई के लिए रोडवेज की नई स्लीपर लग्जरी बस का संचालन शुरू किया गया है. गुरुवार को जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने विभिन्न मार्गों के लिए 9 स्लीपर लग्जरी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर एसीएस परिवहन आनंद कुमार, रोडवेज एमडी नथमल डिडेल, परिवहन आयुक्त केएल स्वामी सहित रोडवेज के अधिकारी मौजूद रहे.
जयपुर-मुंबई, जयपुर-लखनऊ, जयपुर-कोटा, जयपुर-हरिद्वार, जयपुर-अहमदाबाद, जयपुर-दिल्ली नई स्लीपर लग्जरी बसों का संचालन शुरू किया गया है. जयपुर से मुंबई का प्रति यात्री किराया 2048 रुपए, जयपुर से लखनऊ का 1141 रुपए, जयपुर से कोटा का 453 रुपए, जयपुर से हरिद्वार का 1156 रुपए, जयपुर से अहमदाबाद का 1173 रुपए, जयपुर से दिल्ली का 790 रुपए और जयपुर से बीकानेर का 616 रुपए प्रति यात्री किराया रखा गया है.
पढ़ें:Rajasthan Roadways : निशुल्क और रियायती दर पर बस यात्रा के लिए 102.50 करोड़ रुपए की मंजूरी...
जयपुर-मुंबई, लखनऊ और कोटा मार्ग पर नवीन बस सेवाओं का संचालन शुरू किया गया है. तो वहीं हरिद्वार और अहमदाबाद मार्ग पर वर्तमान में संचालित सुपर लग्जरी बस सेवाओं के स्थान पर वातानुकूलित शयनयान सह कुर्सीयान (स्लीपर) लग्जरी बस सेवाओं का संचालन शुरू किया गया है. लंबी दूरी पर जाने वाले यात्रियों का स्लीपर बस में सफर आरामदायक होगा. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे (दौसा सोहना खंड) से वाहन संचालन में कम समय लगने का लाभ भी यात्रियों को मिलेगा. दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले यात्री करीब 4 घंटे में जयपुर से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे. यात्री ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी करवा सकते हैं.
जयपुर से कल्याण (मुंबई) के लिए बस दोपहर 2 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2 बजे कल्याण पहुंचेगी. वापसी में कल्याण से सायं 4.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सायं 4.30 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं जयपुर से लखनऊ के लिए बस रात 9.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में लखनऊ से शाम 6.15 बजे बस रवाना हो अगले दिन सुबह 5 बजे जयपुर पहुंचेगी.