राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur to Mumbai New Buses: जयपुर से मुंबई का सफर होगा आसान, रोडवेज की 9 नई स्लीपर लग्जरी बसों का संचालन शुरू - 9 नई स्लीपर लग्जरी बसों का संचालन शुरू

राजस्थान रोडवेज ने मुंबई के लिए रोडवेज की नई स्लीपर लग्जरी बस का संचालन शुरू किया गया है. परिवहन मंत्री ने 9 स्लीपर लग्जरी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.

Roadways luxury buses from Jaipur to Mumbai, check time table of the buses
जयपुर से मुंबई का सफर होगा आसान, रोडवेज की 9 नई स्लीपर लग्जरी बसों का संचालन शुरू

By

Published : Feb 23, 2023, 9:43 PM IST

जयपुर.राजस्थान रोडवेज में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है. राजस्थान रोडवेज में जयपुर से मुंबई का सफर आसान होगा. पहली बार जयपुर से मुंबई के लिए रोडवेज की नई स्लीपर लग्जरी बस का संचालन शुरू किया गया है. गुरुवार को जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने विभिन्न मार्गों के लिए 9 स्लीपर लग्जरी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर एसीएस परिवहन आनंद कुमार, रोडवेज एमडी नथमल डिडेल, परिवहन आयुक्त केएल स्वामी सहित रोडवेज के अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर-मुंबई, जयपुर-लखनऊ, जयपुर-कोटा, जयपुर-हरिद्वार, जयपुर-अहमदाबाद, जयपुर-दिल्ली नई स्लीपर लग्जरी बसों का संचालन शुरू किया गया है. जयपुर से मुंबई का प्रति यात्री किराया 2048 रुपए, जयपुर से लखनऊ का 1141 रुपए, जयपुर से कोटा का 453 रुपए, जयपुर से हरिद्वार का 1156 रुपए, जयपुर से अहमदाबाद का 1173 रुपए, जयपुर से दिल्ली का 790 रुपए और जयपुर से बीकानेर का 616 रुपए प्रति यात्री किराया रखा गया है.

पढ़ें:Rajasthan Roadways : निशुल्क और रियायती दर पर बस यात्रा के लिए 102.50 करोड़ रुपए की मंजूरी...

जयपुर-मुंबई, लखनऊ और कोटा मार्ग पर नवीन बस सेवाओं का संचालन शुरू किया गया है. तो वहीं हरिद्वार और अहमदाबाद मार्ग पर वर्तमान में संचालित सुपर लग्जरी बस सेवाओं के स्थान पर वातानुकूलित शयनयान सह कुर्सीयान (स्लीपर) लग्जरी बस सेवाओं का संचालन शुरू किया गया है. लंबी दूरी पर जाने वाले यात्रियों का स्लीपर बस में सफर आरामदायक होगा. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे (दौसा सोहना खंड) से वाहन संचालन में कम समय लगने का लाभ भी यात्रियों को मिलेगा. दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले यात्री करीब 4 घंटे में जयपुर से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे. यात्री ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी करवा सकते हैं.

जयपुर से कल्याण (मुंबई) के लिए बस दोपहर 2 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2 बजे कल्याण पहुंचेगी. वापसी में कल्याण से सायं 4.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सायं 4.30 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं जयपुर से लखनऊ के लिए बस रात 9.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में लखनऊ से शाम 6.15 बजे बस रवाना हो अगले दिन सुबह 5 बजे जयपुर पहुंचेगी.

पढ़ें:राजस्थान रोडवेज में क्यूआर कोड और यूपीआई से भुगतान टिकट सुविधा शुरू

जयपुर से कोटा के लिए बस सायं 4.30 बजे रवाना होकर रात 9 बजे कोटा पहुंचेगी. वापसी में कोटा से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर प्रात 10 बजे जयपुर पहुंचेगी. जयपुर से हरिद्वार के लिए बस रात्रि 10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी में हरिद्वार से सायं 5 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजे जयपुर पहुंचेगी. जयपुर से अहमदाबाद के लिये बस रात 9.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. वापसी में अहमदाबाद से सायं 5.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.00 बजे जयपुर पहुंचेगी.

पढ़ें:सरकार ने सड़क तंत्र के लिए स्वीकृत किए 65.91 करोड़, रोडवेज को मिलेंगे 360 करोड़

जयपुर से दिल्ली वाया दौसा सोहना एक्सप्रेस वे बस सुबह 6.30 बजे व शाम 4 बजे जयपुर से रवाना होकर सुबह 11.30 बजे व रात्रि 9 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे और प्रात: 6 बजे रवाना होकर शाम 6.30 बजे और सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेगी. जयपुर से बीकानेर के लिए बस शाम 5.10 बजे रवाना होकर रात्रि 10.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी. यह बस वापसी में बीकानेर से प्रात: 5 बजे रवाना होकर 10.30 बजे जयपुर पहुंचेगी.

परिवहन राज्यमंत्री बृजेन्द्र ओला के मुताबिक राजस्थान परिवहन निगम की ओर से जनता को उच्च गुणवत्ता युक्त वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के तहत 9 नवीन वातानुकूलित शयनयान सह कुर्सीयान लग्जरी वाहन सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया गया है. जयपुर से कल्याण (मुम्बई) बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. जयपुर से मुम्बई यात्रा करने वाले यात्रियों को पुष्प और मिठाई वितरित कर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी. परिवहन मंत्री ने रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर की जमकर तारीफ की. मंत्री ने कहा कि रोडवेज बसों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. ग्रामीण बस सेवा को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्रामीण बस सेवाएं भी यात्रियों को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details