चाकसू (जयपुर).NH-12 बाइपास पर गुरुवार को शिवदासपुरा थाना इलाके में एक रोडवेज बस और पिकअप में टक्कर हो गई. इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए. जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं.
शिवदासपुरा थाना अंतर्गत चाकसू NH-12 बाईपास कट के घुमाव पर यह हादसा घटित हुआ, जहां जयपुर से चाकसू की तरफ लौट रही रोडवेज बस और जयपुर की ओर आ रही पिकअप गाड़ी में टक्कर गई. घटना में पिकअप गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं पिकअप चालक और 2 यात्री गंभीर घायल हैं.