राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में 23 अक्टूबर तक चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान - jaipur police

लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के स्तर पर पूरे प्रदेश में 23 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा अभियान का संचालन किया जाएगा. 14 अक्टूबर से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा अभियान 23 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा.

जयपुर समाचार, जयपुर पुलिस मुख्यालय, जयपुर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता, जयपुर पुलिस, जयपुर सड़क सुरक्षा अभियान, jaipur news, jaipur police headquarters, jaipur traffic awareness rules, jaipur police, jaipur road safety campaign

By

Published : Oct 16, 2019, 9:10 AM IST

जयपुर. शहर में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के स्तर पर पूरे प्रदेश में 23 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा अभियान का संचालन किया जाएगा. 14 अक्टूबर से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा अभियान 23 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा.

प्रदेश में 23 अक्टूबर तक चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान

जिसके तहत लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी और साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

एडीजी ट्रैफिक पीके सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तेज गति में वाहन चलाने वाले, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले, रेड लाइट का उल्लंघन करने और अन्य तरीके से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ शहर में अलग-अलग नॉन टॉलरेंस जोन बनाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में सोने और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव, सोना 300 रुपये और चांदी 200 रुपये महंगी

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को 3 माह के लिए सस्पेंड भी किया जाएगा. और इसके लिए परिवहन विभाग को भी अभियान में शामिल किया गया है. इस अभियान के तहत विभिन्न स्कूल में जाकर छात्रों को भी यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details