राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजधानी से 33 किमी दूर सड़कें खस्ताहाल, पैदल चलना तक है मुश्किल

जयपुर के चाकसू में सड़कों की हालत इतनी खराब हैं कि इन पर पैदल चलना भी मुश्किल है. ग्रामीणों के बार-बार अवगत कराने के बाद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कोई कदम नहीं उठाए. खराब सड़क के चलते वाहनों को 20 किलोमीटर जाने के लिए 45 किलोमीटर घूम के जाना पड़ रहा है.

road condition in chaksu, jaipur news
राजधानी से 33 किमी दूर सड़कें खस्ताहाल, पैदल चलना तक है मुश्किल

By

Published : Sep 3, 2020, 9:20 PM IST

चाकसू (जयपुर). प्रदेश में खस्ताहाल सड़कों के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं. उसके बाद भी सरकार की तरफ से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए जाते हैं. कादेड़ा क्षेत्र में आसपास के दर्जनभर गांवों की सड़कें और रास्ते खराब हालत में है. ग्रामीणों की तरफ से लगातार सरकार और अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन आश्वासन देने के अलावा कोई कदम नहीं उठाए गए.

खराब सड़क के चलते वाहनों को 20 किलोमीटर जाने के लिए 45 किलोमीटर घूम के जाना पड़ रहा है

पढ़ें:मनी लॉन्ड्रिंग प्रकरण में तमन्ना बेगम की जमानत अर्जी खारिज

वाटिका सड़क का हाल बेहाल है. पूरी सड़क गायब है बारिश के चलते कीचड़ ही कीचड़ हो गया है. लेकिन सड़क को ठीक नहीं करवाया जा रहा है. यह राजधानी जयपुर से केवल 33 किलोमीटर दूर का हाल है. कादेड़ा से भोज्याड़ा-वाटिका होते हुए जयपुर को जाने वाली सड़कों का हाल बेहाल होने से इस समय आवागमन प्रभावित हो रहा है. भोज्याड़ा से टूंटोली तक तो सड़क के हाल इतना खराब है कि यहां से वाहन गुजरना तो दूर पैदल चलना भी मुमकिन नहीं है. बीच सड़क में 4-4 फीट तक के गहरे गड्डे बने हुए हैं.

लगातार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाए गए

ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क के चलते अब घूम कर जयपुर जाना जाता है. अब 20 किलोमीटर जाने के लिए 45 किलोमीटर घूम के जाना पड़ता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सांसद और विधायक केवल वोट लेने के समय यहां आते हैं. उसके बाद कोई भी जनप्रतिनिधि जनता का हाल जानने नहीं आता. ग्रामीणों ने कहा कि 5 बार अधिकारियों को भी इसके बारे में अवगत कराया गया लेकिन हर बार उन्होंने आश्वासन दिया. लेकिन सड़क के हाल नहीं बदले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details