राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर तीन गाड़ियां आपस में टकराई, नहीं हुई कोई जनहानि - जयपुर की खबर

दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 8 पर पावटा के मुख्य बस स्टैंड पर एक हादसा हो गया. हादसे में स्कॉर्पियो, ट्रक और ब्रेजा गाड़ियां आपस में टकरा गई. हालांकि इस टक्कर में कोई जनहानि नहीं हुई.

road accident in jaipur viratnagar, जयपुर में सड़क दुर्घटना
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना

By

Published : Aug 19, 2020, 12:23 PM IST

विराटनगर (जयपुर). दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर आठ पर बुधवार सुबह पावटा के मुख्य बस स्टैंड पर एक बड़ा हादसा हो गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक हरियाणा रोडवेज सुबह मुख्य बस स्टैंड पर सवारियां ले रही थी. तभी पीछे से आ रही ट्रक के साइड से निकलते समय राजमार्ग पर जा रही गाड़ियों से टकरा गई.

राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना

इस हादसे में स्कॉर्पियो, ट्रक और ब्रेजा गाड़ियों के एक के बाद एक आपस में टकराने से मुख्य बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने अनहोनी की आशंका के चलते तुरंत नेशनल हाईवे हेल्पलाइन और स्थानीय प्रागपुरा थाने में घटना की सूचना दी और मदद के लिए दौड़. गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. आमतौर पर मुख्य बस स्टैंड पर सवारियों की भारी भीड़ रहती है, लेकिन गाड़ी वालों की सजगता से बड़े हादसे को रोक लिया गया.

पढ़ेंः टोंकः 1 हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप

हादसे का मुख्य कारण राजमार्ग पर बड़ी संख्या में आवारा पशु भी हो सकते हैं. क्योंकि आवारा पशु भोजन की तलाश में आकर राजमार्ग के डिवाइडर के ऊपर बैठ जाते हैं और कई बार सड़क के मध्य में भी आ जाते है. जिससे तेज गति में आ रहे राजमार्ग पर वाहन अकाल दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.

लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं के राजमार्ग पर विचरण जैसी गंभीर समस्याओं को नेशनल हाईवे अथॉरिटी को गंभीरता से लेते हुए इस पर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए. घटनास्थल पर प्रागपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे जाम को खुलवा कर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को मुख्य राजमार्ग से हटाया. साथ ही आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details