राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: नेशनल हाईवे पर दौड़ता मौत का 'जुगाड़', बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत - 2 की सड़क दुर्घटना में मौत

जयपुर के बस्सी के पास एक जुगाड़ गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर भारी जाम लग गया.

जयपुर: बस्सी के पास जुगाड़ गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Jul 28, 2019, 9:46 PM IST

जयपुर.राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 जयपुर- आगरा पर बस्सी के पास एक जुगाड़ ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया. दरअसल, बस्सी थाना क्षेत्र के बेनाड़ा मोड़ के पास रविवार शाम को गलत दिशा में आ रहे जुगाड़ ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद चालक जुगाड़ छोड़कर फरार हो गया. दर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई.

जयपुर: बस्सी के पास जुगाड़ गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर

पढ़ें-जयपुर: पुलिस थाने में दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई खुद को आग

हादसे के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर 108 एम्बुलेन्स मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों और गम्भीर रूप से घायल महिला को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर ले जाया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राजमार्ग को सुचारू करवाया.

पढ़ें- अलवर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील VIDEO बनाकर किया वायरल

हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने ले गई. मृतकों की शिनाख्त मुन्ना खान उम्र 70 साल, मुन्ना के पुत्र हारून खान उम्र 17 साल की मौत हुई है. वहीं हादसे मुन्ना की बहिन अमीन उम्र 60 निवासी छापर की ढाणी थाना खोनागोरिया जयपुर के रूप हुई. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किए जाएंगे. वही बस्सी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details