राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाहरगढ़ की पहाड़ी पर सड़क हादसा, खाई में गिरी कार...1 की मौत, 4 घायल - Nahargarh Road accident update news

नाहरगढ़ के पहाड़ी पर तेज घुमाव में कार बेकाबू होकर पलट गई. दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त (Road accident on Nahargarh hill ) हो गई. कार में एयरबैग होने की वजह से कार सवार लोगों की जान बच गई.

Road accident on Nahargarh hill
नाहरगढ़ की पहाड़ी पर सड़क हादसा

By

Published : Dec 17, 2022, 2:33 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ी पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार अलसुबह नाहरगढ़ की पहाड़ी पर एक बार फिर सड़क हादसा (Road accident on Nahargarh hill) हो गया. नाहरगढ़ की पहाड़ी से आज सुबह एक कार पलट कर खाई में गिर गई. मामले की जानकारी मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कार में बैठे 5 लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर थी. बताया जा रहा है कि गंभीर घायल युवक की दोपहर को मौत हो गई. 4 घायलों का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज जारी है.

बेकाबू कार खाई में गिरी:ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजवीर सिंह के मुताबिक, शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि नाहरगढ़ की पहाड़ी पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. कार में 5 लोग सवार थे. कार में सवार सभी लोग घायल हो गए. एक युवक की हालत गंभीर थी, जिसकी दोपहर को मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने से सभी घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों का इलाज जारी है. हेड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल हुकमाराम समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: नाहरगढ़ पहाड़ी से 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत...4 घायल

पुलिस मामले की जांच कर रही: बताया जा रहा है कि नाहरगढ़ के पहाड़ी पर तेज घुमाव में कार बेकाबू होकर पलट गई. दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त (Road accident on Nahargarh hill ) हो गई. कार में एयरबैग होने की वजह से कार सवार लोगों की जान बच गई. क्रेन की सहायता से कार्य को मौके से हटवाकर पुलिस के कब्जे में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बता दें कि नाहरगढ़ की पहाड़ी पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं. लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से ठोस कदम उठाए जाने चाहिए. देर रात या अलसुबह अंधेरे के वक्त लोगों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाना चाहिए. कई बार लोग शराब के नशे में भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. देर रात ऊपर शराब पीकर वाहन चलाने से भी हादसे हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन को इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details