जयपुर. राजधानी जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ी पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार अलसुबह नाहरगढ़ की पहाड़ी पर एक बार फिर सड़क हादसा (Road accident on Nahargarh hill) हो गया. नाहरगढ़ की पहाड़ी से आज सुबह एक कार पलट कर खाई में गिर गई. मामले की जानकारी मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कार में बैठे 5 लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर थी. बताया जा रहा है कि गंभीर घायल युवक की दोपहर को मौत हो गई. 4 घायलों का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज जारी है.
बेकाबू कार खाई में गिरी:ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजवीर सिंह के मुताबिक, शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि नाहरगढ़ की पहाड़ी पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. कार में 5 लोग सवार थे. कार में सवार सभी लोग घायल हो गए. एक युवक की हालत गंभीर थी, जिसकी दोपहर को मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने से सभी घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों का इलाज जारी है. हेड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल हुकमाराम समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.