रेनवाल (जयपुर). गुरु पूर्णिमा पर गुरु दर्शन कर अपने गांव लौट रहे दो सगे भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए, हादसा इतना भयानक था, जिसमें एक भाई की मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर घायल हो गया. कस्बे के मुंडियागढ़ पंप हाउस के पास रविवार को कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को रेनवाल सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को गंभीर हालत देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया. यह दोनों सगे भाई थे, जो गुरु पूर्णिमा पर डूंगरी धाम जाकर वापस अपने गांव लौट रहे थे.
30 वर्षीय मृतक पप्पू ढाका, श्यामपुरा जिला सीकर का रहने वाला था, जो कि तीन भाइयों में सबसे छोटा था. पप्पू महाराष्ट्र में मजदूरी करता था. पिता का पहले ही देहांत हो चुका है, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.