राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: गुरु दर्शन कर घर लौट रहे सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, 1 की मौत - Road accident News Renwal Jaipur

जयपुर के रेनवाल में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें कार और बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई तो वहीं पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर घायल हो गया.

Road accident News Renwal Jaipur, सड़क हादसा न्यूज रेनवाल जयपुर
रेनवाल में कार और बाइक की टक्कर

By

Published : Jul 5, 2020, 4:30 PM IST

रेनवाल (जयपुर). गुरु पूर्णिमा पर गुरु दर्शन कर अपने गांव लौट रहे दो सगे भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए, हादसा इतना भयानक था, जिसमें एक भाई की मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर घायल हो गया. कस्बे के मुंडियागढ़ पंप हाउस के पास रविवार को कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे.

कार और बाइक की टक्कर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को रेनवाल सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को गंभीर हालत देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया. यह दोनों सगे भाई थे, जो गुरु पूर्णिमा पर डूंगरी धाम जाकर वापस अपने गांव लौट रहे थे.

30 वर्षीय मृतक पप्पू ढाका, श्यामपुरा जिला सीकर का रहने वाला था, जो कि तीन भाइयों में सबसे छोटा था. पप्पू महाराष्ट्र में मजदूरी करता था. पिता का पहले ही देहांत हो चुका है, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

पढ़ें-अलवर : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत...पुलिस पर लगा ये गंभीर आरोप

पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द

जानकारी के मुताबिक मृतक पप्पू शादीशुदा था, और उसके तीन बच्चे थे. घटना के बाद पुलिस ने बाइक जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं शव का पोस्टमार्टम कर शव परीजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details