राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटपूतली में सड़क हादसा, मेक्सिको की पर्यटक सहित 5 गंभीर घायल

जयपुर जिले के कोटपूतली में एक सड़क हादसे में मेक्सिको की एक पर्यटक सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पहले बीडीएम अस्पताल लाया गया. जहां से गंभीर हालत होने पर उन्हें जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया.

Road accident in Kotputli, tourist from Mexico seriously injured in Kotputli, Mexico tourist seriously injured in accident, कोटपूतली सड़क हादसे में पर्यटक घायल
कोटपूतली सड़क हादसे में 5 गंभीर घायल

By

Published : Jan 3, 2020, 1:36 AM IST

कोटपूतली (जयपुर). यहां नेशनल हाईवे पर 220 KV स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में मेक्सिको की एक पर्यटक समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार हादसा ओवरटेकिंग के समय हुआ. सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी पुष्कर से आ रही थी और दिल्ली जा रही थी. चश्मदीदों के मुताबिक गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में थी और ओवरटेकिंग की कोशिश में हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया. इस हादसे के कुछ ही देर बाद बीजेपी नेता मुकेश गोयल उसी रास्ते से गुजर रहे थे. गोयल और उनके साथियों ने घायलों को तत्काल राजकीय BDM अस्पताल पहुंचाया.

कोटपूतली सड़क हादसे में 5 गंभीर घायल

पांचों घायलों की हालत बेहद गंभीर थी. लेकिन राजकीय BDM अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में जब इन्हें लाया गया तो यहां भी बदइंतजामी देखी गई. स्टाफ की कमी की वजह से घायलों को सही समय पर इलाज नहीं मिल सका. वहीं ट्रोमा सेंटर में लाइफ सपोर्टिंग उपकरण भी नहीं थे. बाद में सभी घायलों को गंभीरावस्था में जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : ओवरस्पीड ट्रोला बना काल : बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौके पर ही मौत

कोटपूतली में अनदेखी सिर्फ अस्पताल में ही देखने को नहीं मिली. हादसे में मेक्सिको की ये पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गई थी. लेकिन पुलिस को ये भी नहीं पता था कि इसके बारे में कहां सूचना की जाए. इसके बाद हमने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि कम से कम मेक्सिको के दूतावास में तो बताएं कि उनकी एक नागरिक का कोटपूतली में एक्सीडेंट हो गया है.

पुलिस के दावों की खुली पोल, 3 दिन में हो चुके 2 बड़े हादसे

वहीं, पुलिस के बीते महीने के ही उन दावों की भी पोल खुल गई, जिनमें कहा गया था कि हादसों को रोकने के लिए हाईवे किनारे ट्रकों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा. पिछले 3 दिन में कोटपूतली में 2 बड़े हादसे इसी वजह से हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details