कोटपूतली (जयपुर). यहां नेशनल हाईवे पर 220 KV स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में मेक्सिको की एक पर्यटक समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार हादसा ओवरटेकिंग के समय हुआ. सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी पुष्कर से आ रही थी और दिल्ली जा रही थी. चश्मदीदों के मुताबिक गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में थी और ओवरटेकिंग की कोशिश में हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया. इस हादसे के कुछ ही देर बाद बीजेपी नेता मुकेश गोयल उसी रास्ते से गुजर रहे थे. गोयल और उनके साथियों ने घायलों को तत्काल राजकीय BDM अस्पताल पहुंचाया.
पांचों घायलों की हालत बेहद गंभीर थी. लेकिन राजकीय BDM अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में जब इन्हें लाया गया तो यहां भी बदइंतजामी देखी गई. स्टाफ की कमी की वजह से घायलों को सही समय पर इलाज नहीं मिल सका. वहीं ट्रोमा सेंटर में लाइफ सपोर्टिंग उपकरण भी नहीं थे. बाद में सभी घायलों को गंभीरावस्था में जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : ओवरस्पीड ट्रोला बना काल : बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौके पर ही मौत