चाकसू (जयपुर). चाकसू इलाके के फागी रोड स्थित रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने 2 बाइक को चपेट में ले लिया. टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में बाइक सवार एक जने की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से 3 जनों को गंभीर हालत में रेफर किया गया है.
पुलिस के अनुसार कादेड़ा की तरफ से दो अलग-अलग बाइक आ रही थी. रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने पर तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पिकअप पलट गई. इस दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि पिकअप व दूसरी बाइक पर सवार 5 जने घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम गिर्राज प्रसाद रेगर है. 30 साल का गिर्राज बगरू का रहने वाला था. वहीं घायलों में से 3 को गंभीर हालत होने के चलते जयपुर रेफर किया गया है.