राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिकअप ने दो बाइक्स को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, 5 घायल - पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई

जयपुर के चाकसू में एक तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक बाइक पर सवार एक जने की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य घायल हो गए.

Road accident in Jaipur
पिकअप ने दो बाइक्स को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, 5 घायल

By

Published : May 3, 2023, 9:47 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू इलाके के फागी रोड स्थित रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने 2 बाइक को चपेट में ले लिया. टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में बाइक सवार एक जने की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से 3 जनों को गंभीर हालत में रेफर किया गया है.

पुलिस के अनुसार कादेड़ा की तरफ से दो अलग-अलग बाइक आ रही थी. रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने पर तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पिकअप पलट गई. इस दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि पिकअप व दूसरी बाइक पर सवार 5 जने घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम गिर्राज प्रसाद रेगर है. 30 साल का गिर्राज बगरू का रहने वाला था. वहीं घायलों में से 3 को गंभीर हालत होने के चलते जयपुर रेफर किया गया है.

पढ़ेंःRoad Accident in Dholpur : करौली-धौलपुर नेशनल हाईवे पर 2 बाइकों की भिड़ंत, 4 घायल

चित्तौड़गढ़ में मिली 2 दिन पुरानी लाशः शहर में बुधवार शाम गंभीरी नदी में 2 दिन पुरानी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों की मदद से कोतवाली पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाया और जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया. कोतवाली थाना अधिकारी पुलिस निरीक्षक विक्रम सिंह के अनुसार प्रारंभिक तौर पर डेड बॉडी पर किसी प्रकार की चोट आदि के निशान नहीं मिले हैं. ऐसे में नहाने के दौरान हादसा होने की आशंका है. मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई गई है. मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details