शाहपुरा (जयपुर). थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ढाणी गैसकान के पास अज्ञात वाहन ने एक राहगीर को अपनी चपेट में ले लिया. वाहन की चपेट में आने से राहगीर घायल हो गया. आस-पास के ग्रामीणों ने घायल युवक को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है.
सड़क पार करते हुए राहगीर हुआ घायल यह सड़क हादसा राहगीर के सड़क पार करते समय हुआ है. जानकारी के अनुसार ढाणी गैसकान निवासी महेश सैनी मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था. ढाणी गैसकान के पास सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने महेश को अपनी चपेट में ले लिया.
यह भी पढ़ें:बड़ा फैसला: अब एक से दूसरे जिले में जाने के लिए पास की अनिवार्यता खत्म
इस हादसे में महेश सैनी घायल हो गया. वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया. हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल महेश सैनी को निजी वाहन से शाहपुरा के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया. लेकिन घायल महेश की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया. सूचना पाकर शाहपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.