राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Jaipur : चाकसू में अनियंत्रित होकर बोलेरो पलटी, 5 साल की बच्ची सहित 2 लोगों की मौत

जयपुर के चाकसू में टायर फटने से बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 5 साल की बच्ची समेत 2 की मोत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 17, 2023, 7:52 PM IST

Road Accident in jaipur
Road Accident in jaipur

चाकसू (जयपुर).चाकसू थाना इलाके के NH 5बी स्थित चेची होटल के पास मंगलवार को एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 5 साल की बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से जयपुर भेजा गया. 3 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

5 साल की बच्ची समेत 2 की मौत : थाना प्रभारी कैलाश दान के मुताबिक हथूना निवासी प्रकाश मीणा (45) पुत्र लालाराम मीणा अपने परिवार के साथ बोलेरो में सवार होकर टोंक के हथुना से जयपुर किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. बोलेरो में 9 लोग सवार थे. चाकसू के पास पहुंचने पर बोलेरो का अचानक टायर फट गया, जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्ची प्रियंका (5) पुत्री शंकर मीणा की अस्पताल में मौत हो गई.

ये भी पढे़ं. Rajasthan : फलोदी में कार को टक्कर मारने के बाद बस पलटी, 4 की मौत, 23 घायल

ये भी पढ़ें. Road Accident In Didwana : बस और बाइक की टक्कर, हादसे में एक बाइक सवार की मौत

3 घायलों की हालत नाजुक : हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं. इनमें रामवतार मीणा सहित 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा दोनों शवों को पुलिस ने चाकसू मोर्चरी में रखवाया है. क्षतिग्रस्त कार को साइड करवाकर यातायात सुचारू करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details