राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू में सड़क हादसा, तेज रफ्तार पिकअप ने 3 छात्रों को मारी टक्कर, 2 की मौत - Jaipur latest news

चाकसू में एक पिकअप ने 3 यूनिवर्सिटी छात्रों को टक्कर मार दी (road accident in Chaksu). हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई. वहीं घटना से आक्रोशित यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स और स्टाफ ने हाइवे जाम कर दिया.

road accident in Chaksu, Jaipur latest news
चाकसू में सड़क हादसा

By

Published : Jan 11, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 7:14 PM IST

चाकसू (जयपुर). NH-12 पर मंगलवार दोपहर सड़क हादसा हो गया. एक तेज गति पिकअप गाड़ी ने तीन छात्रों को टक्कर मार दी (Pickup hit students in Chaksu). हादसे में दो छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक छात्र घायल हो गया (3 students died in Chaksu Accident). वहीं पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

हादसे से आक्रोशित जगन्नाथ यूनिवर्सिटी चाकसू के छात्र-छात्राओं सहित यूनिवर्सिटी स्टाफ ने हाइवे जाम कर प्रदर्शन किया. जिससे वहां दोनों तरफ यातायात बाधित है. मौके पर मौजूद छात्राओं की माने तो दोनों मृतक छात्र बीएड 2nd वर्ष के छात्र थे, जो यूनिवर्सिटी से एग्जाम देकर घर लौट रहे थे. इस दौरान एक तेजरफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी.

चाकसू एक्सीडेंट में दो की मौत

यह भी पढ़ें.ठेले पर हुई प्रसूता की डिलीवरी, एंबुलेंस नहीं आने के कारण ठेले पर ​तय किया 3​ किमी का सफर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मृतक अजहर अंसारी (25) पुत्र इनाम अंसारी, निवासी बोली सवाईमाधोपुर और ओमप्रकाश विश्नोई पुत्र सुखाराम बिरवा, जालोर के शवों को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में रखवाया है. इस संबंध में हादसे में मृत छात्रों के परिजनों को सूचित किया गया है. पुलिस आगे जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Jan 11, 2022, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details