चाकसू (जयपुर). NH-12 पर मंगलवार दोपहर सड़क हादसा हो गया. एक तेज गति पिकअप गाड़ी ने तीन छात्रों को टक्कर मार दी (Pickup hit students in Chaksu). हादसे में दो छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक छात्र घायल हो गया (3 students died in Chaksu Accident). वहीं पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
हादसे से आक्रोशित जगन्नाथ यूनिवर्सिटी चाकसू के छात्र-छात्राओं सहित यूनिवर्सिटी स्टाफ ने हाइवे जाम कर प्रदर्शन किया. जिससे वहां दोनों तरफ यातायात बाधित है. मौके पर मौजूद छात्राओं की माने तो दोनों मृतक छात्र बीएड 2nd वर्ष के छात्र थे, जो यूनिवर्सिटी से एग्जाम देकर घर लौट रहे थे. इस दौरान एक तेजरफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी.