चाकसू (जयपुर).नेशनल हाईवे-12 पर शिवदासपुरा थाना इलाके के राधा सरल बिहारी मंदिर के पास सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
बताया जा रहा है कि पिकअप चालक को अचानक नींद की झपकी लग गई. जिससे पिकअप हाइवे के बीच बने डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया. इस हादसे में चालक और परिचालन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची शिवदासपुरा पुलिस और टोल एम्बुलेंस की मदद से घायल चालक और परिचालक को सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया.