चाकसू (जयपुर). राजधानी जयपुर के चाकसू पुलिस थाना इलाके में बुधवार को एनएच-12 बाईपास पर ओवरटेक के चलते दो ट्रकों की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में एक ट्रक के खलासी की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर भी घायल बताया जा रहा है.
चाकसू पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल हुए ट्रक चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक खलासी फूलचंद गुर्जर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम धर्मबड़ी खेतड़ी का शव कब्जे में लेकर चाकसू मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, परिजनों को सूचना दे दी जिसके बाद चाकसू में पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.