राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Chaksu : क्रेन से टकरा निजी बस हुई बेकाबू, दीवार तोड़ फार्महाउस में घुसी - चाकसू में निजी बस दुर्घटना

चाकसू में अलसुबह एक निजी यात्री बस सामने से आ रही एक क्रेन से टकरा (Road Accident in Chaksu) गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस सड़क किनारे स्थित एक फार्महाउस की दीवार तोड़ अंदर जा घुसी. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि बस चालक गंभीर रूप से घायल बताया जाता है.

Road Accident in Chaksu
चाकसू में निजी बस दुर्घटना

By

Published : Dec 19, 2021, 11:22 AM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू कस्बे में पशुआहार फैक्ट्री के पास अलसुबह एक क्रेन से टकराकर निजी बस बेकाबू हो गई और एक फार्महाउस की दीवार तोड़ अंदर जा घुसी. हालांकि इस हादसे (Road Accident in Chaksu) में फिलहाल किसी तरह से जनहानि की कोई सूचना नहीं है.

पुलिस के अनुसार, इस घटना में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि बस की सवारियां सकुशल हैं. सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली. यह निजी बस मध्यप्रदेश से जयपुर की तरफ आ रही थी. तभी बीच रास्ते में सामने से आई क्रेन से बस की टक्कर हो गई. टक्कर से बेकाबू हुई बस पास ही सड़क किनारे फार्महाउस की दीवार में जा घुसी.

पढ़ें:Road Accident In Churu : नेशनल हाइवे 709 पर हुआ भीषण सड़क हादसा...दो कारों की भिड़ंत, 3 की मौत 5 घायल

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना के पीछे बस चालक को नींद की झपकी आना वजह हो सकता है. चाकसू एसएचओ यशवंत सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें में किसी प्रकार से जनहानि नहीं हुई है. बस चालक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details