जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे के जोबनेर हाईवे पर दो फॉर्च्यूनर गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत के दौरान आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं इन दो फॉर्च्यूनर गाड़ियों की इस टक्कर के दौरान एक गाड़ी में सवार लोगों को गंभीर चोटे आई तो दूसरी गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया.
2 फॉर्च्यूनर गाड़ियों में भिड़ंत दरअसल हादसा रेनवाल कस्बे के जोबनेर हाईवे पर गज केसरी होटल के पास हुआ. जिसमें एक फॉर्च्यूनर में सवार आधा दर्जन महिला, पुरुष व बच्चे घायल हो गए. जबकि दूसरा फॉर्च्यूनर चालक टक्कर के बाद गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रेनवाल सीएचसी पहुंचाया.
जहां पर सभी का घायलों का प्राथमिक उपचार के दौरान दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चे को गंभीर हालत देखते हुए जयपुर रैफर किया. टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं दूसरी गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि गाड़ी के एयर बैग खुलने से किसी की मौत नहीं हुई. यह सभी लोग परिवार के साथ अपने गांव सुरपुरा से दीपावली मनाकर जयपुर जा रहे थे.
पढ़ें: BJP-RLP गठबंधन पर टिप्पणी के बाद भाजपा का पलटवार, कहा- डेंगू के बिगड़े हालातों पर ध्यान दें मंत्री रघु शर्मा
वहीं दूसरी फॉर्च्यूनर गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. रेनवाल थाना एएसआई केलाशचंद ने बताया कि पुलिस ने दोनों गाड़ियों को क्रेन की मदद से सड़क से अलग करवाकर रास्ते को सुचारु करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.