चाकसू (जयपुर). राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा चाकसू ने जैननसिया में विशाल ऋण मेले का आयोजन किया. जिसमें बैंक की ओर से लाभार्थियों को 2 करोड़ से अधिक का ऋण वितरण किया गया है.
इस दीपोत्सव पर बैंक प्रबन्धन की ओर से ग्राहकों के लिए गोल्ड लोन, कार लोन, आवास और सहायता समूह के लिए सभी प्रकार के लोन कम ब्याज ऋण योजना की शुरूआत की गई. समारोह में बैंक के अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार जैन मुख्यतिथि एवं महाप्रबंधक के०एन०द्विवेदी, सह महाप्रबंधक आर०के०गुप्ता विशेष अतिथि, बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक के०के०गुप्ता व बलवंत सिंह बैंक उच्चाधिकारियों ने स्थानीय बैंक शाखा प्रबंधक आर०के० मीणा चाकसू विभाग के कार्यो की सराहना किया. जिसमें उन्होंने कहा कि सर्वाधिक गोल्ड लोन देने का रिकॉर्ड स्थापित कर हमारी एसबीआई प्रायोजित 12 ग्रामीण बैंकों में चाकसू शाखा प्रथम स्थान पर है. इसके लिए प्रशस्ति पत्र भी जारी किया गया.