जयपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल के आह्वान पर शुक्रवार को प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर आरएलपी कार्यकर्ताओं ने बजरी माफिया के खिलाफ कानूनी कारवाई करने और बजरी की दरों को कम करवाने को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. इस दौरान जिला कलेक्टरों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया. जयपुर कलेक्ट्रेट पर आरएलपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांग नहीं मानी गई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
रागहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर आरएलपी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर जयपुर जिला अध्यक्ष शंकर नारोलिया और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रणदीप चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बजरी माफियाओं की मनमर्जी और बजरी की मनमाफिक दरों को कम करवाने को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरएलपी कार्यकर्ताओं ने सभी राज्य राजमार्गों को टोल मुक्त करने की भी मांग की.
पढ़ें:Lumpy in Rajasthan :आरएलपी कार्यकर्ताओं ने गायों के साथ किया प्रदर्शन
आरएलपी के जयपुर जिला अध्यक्ष शंकर नारोलिया ने बताया कि राजस्थान में बजरी माफिया मनमाफिक राशि वसूल रहे हैं. इसी कारण जनता में आक्रोश है और जनता का शोषण हो रहा है. नारोलिया ने कहा कि वर्तमान में टोल माफिया जनता से मनमाफिक टोल वसूल रहे हैं. इससे जनता परेशान है. इसलिए हमारी मांग है कि सभी राज्य राजमार्गों को टोल मुक्त किया जाए. साथ ही बजरी माफियाओं पर लगाम कसने के लिए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो.