जयपुर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल विपक्ष में रहकर प्रतिपक्ष की भूमिका से लेकर सरकार की नाकामियों पर हमेशा आक्रमक ही नजर आते हैं. एक तरफ प्रदेश में राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं तो दूसरी ओर दिल्ली में ये जिम्मेदारी बेनीवाल ने उठा रखी है. वो भी केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग उठा रहे हैं. मंगलवार को सांसद हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के अलावा कानून व्यवस्था के मसले पर भी आवाज उठाई.
सांसद ने राजस्थान में बढ़ रही गैंगवार की घटनाओं का भी ज़िक्र किया. साथ ही महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों में इजाफे पर भी फिक्र जाहिर की. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार में भी बढ़ोतरी हुई है. बेनीवाल ने केंद्र से इस पेपर लीक मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप फिलहाल पर्चा लीक की जांच कर रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेता सीबीआई जांच से पहले ही इनकार कर चुके हैं.