राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Hanuman Beniwal On Paper Leak: RPSC पेपर लीक को लेकर संसद में बरसे बेनीवाल, CBI जांच की फिर उठाई मांग - Beniwal in parliament

Beniwal In Sansad, नागौर से सांसद और रालोपा अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने निचले सदन में राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले को लेकर हल्ला बोला. उन्होंने जोरदार तरीके से इस मसले में सीबीआई जांच की मांग उठाई. हालांकि सीएम अशोक गहलोत पहले ही CBI Investigation को न कह चुके हैं.

Hanuman Beniwal On Paper Leak
राजस्थान के विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश सरकार को संसद में घेरा

By

Published : Feb 8, 2023, 9:49 AM IST

जयपुर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल विपक्ष में रहकर प्रतिपक्ष की भूमिका से लेकर सरकार की नाकामियों पर हमेशा आक्रमक ही नजर आते हैं. एक तरफ प्रदेश में राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं तो दूसरी ओर दिल्ली में ये जिम्मेदारी बेनीवाल ने उठा रखी है. वो भी केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग उठा रहे हैं. मंगलवार को सांसद हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के अलावा कानून व्यवस्था के मसले पर भी आवाज उठाई.

सांसद ने राजस्थान में बढ़ रही गैंगवार की घटनाओं का भी ज़िक्र किया. साथ ही महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों में इजाफे पर भी फिक्र जाहिर की. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार में भी बढ़ोतरी हुई है. बेनीवाल ने केंद्र से इस पेपर लीक मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप फिलहाल पर्चा लीक की जांच कर रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेता सीबीआई जांच से पहले ही इनकार कर चुके हैं.

केन्द्र को लम्पी पर घेरा-नागौर सांसद बेनीवाल ने लम्पी स्कीन बीमारी से देशभर में गायों की मौत को लेकर भी सवाल किया. उन्होंने पूछा कि इस बीमारी से किस स्तर पर गोवंश ने अपनी जान गंवाई है इसके जवाब में देश में 1 लाख 84 हजार 447, तो राजस्थान में 76 हजार 30 गोवंश की मृत्यु होने की जानकारी दी गई. मंगलवार को लोक सभा में केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने इस बारे में जानकारी दी थी. इस पर बेनीवाल ने कहा कि सरकारी आंकड़ों में गोवंश की मौत की संख्या काफी कम बताया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि सच्चाई यह है कि लंपी स्कीन बीमारी ने पशुपालकों की कमर तोड़ दी थी. कोरोना काल के दौरान जो भयावह हालात बने, उसी तर्ज पर लम्पी के दौरान भयावह हालात गौवंश की मृत्यु का कारण बने. बेनीवाल ने ऐसे पशुपालकों और किसानों के लिए केंद्र और राज्यों को आर्थिक सहायता देने के प्रवाधान की भी वकालत की.

पढ़ें-Union Budget 2023 : सांसद हनुमान बेनीवाल ने बजट को दिए 10 में से 2 नंबर, कहा- ये सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details