जयपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 31 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले सदस्यता अभियान को लेकर शनिवार को सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वो किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, ये आने वाले दिनों में तय करेंगे.
जरूरत के समय पायलट का साथ नहीं दिया : प्रदेश में चल रहे लाल डायरी के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि वो राजेंद्र गुढ़ा की बातों को सीरियसली नहीं लेते, क्योंकि वो एक दिन कुछ कहते हैं और दूसरे दिन कुछ और. उन्होंने कहा कि गुढ़ा ने 2008 में बसपा से चुनाव जीते और कांग्रेस में शामिल हो गए. 2018 में भी बसपा से जीते और फिर कांग्रेस में चले गए. जब सचिन पायलट को उनकी जरूरत थी तो उनका साथ नहीं दिया. अब पायलट और बीजेपी के नेताओं के कहने पर वो ऐसी बात कर रहे हैं.
पढ़ें. Red Diary Controversy : RTDC चेयरमैन का पैर फ्रैक्चर होने पर भाजपा का तंज, कहा- अब तक दिल टूटते देखा, पहली बार पैर टूटते हुए देख रहे हैं
गहलोत-वसुंधरा मिले हुए : बेनीवाल ने कहा कि लाल डायरी में अगर किसी के नाम हैं तो जांच होनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि डायरी में भाजपा के नेताओं के भी नाम हैं. सीएम अशोक गहलोत ने खुद कहा था कि वसुंधरा राजे नहीं होतीं तो हमारी सरकार नहीं बचती. इससे यह साफ है कि गहलोत-वसुंधरा और कांग्रेस-भाजपा मिली हुई है. प्रदेश में पेपर लीक और बजरी माफिया जैसे मुद्दों को डाइवर्ट करने के लिए इस बात को उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक प्रधानमंत्री होकर लाल डायरी का जिक्र करते हैं, जबकि सीबीआई और ईडी उनके पास है. अगर डायरी में कुछ है तो उसकी जांच करवाने में प्रधानमंत्री की एजेंसियां सक्षम हैं.
भाजपा और कांग्रेस से गठबंधन नहीं :हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस बार हमारी पार्टी प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों को कड़ी टक्कर देगी. उन्होंने साफ किया कि वह न कांग्रेस से और न भाजपा से कोई गठबंधन करेंगे. आम आदमी पार्टी समेत अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि अगर वह पार्टियां उनसे संपर्क करती हैं तो वह इस बारे में सोचेंगे. सदस्यता अभियान को लेकर उन्होंने दावा किया कि 1 महीने की अवधि में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राजस्थान में 25 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए जाएंगे.